नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच चल रही जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बीजेपी नेता और बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ( BJP MP Arjun Singh ) के बिगड़े बोल का है। दरअसल अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( CM Mamata banerjee ) पर विवादित बयान दे डाला है।
सिंह ने कहा है कि पश्चिच बंगाल में अगर आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस हारती है तो सीएम ममता बनर्जी सेक्टेरियन नबन्ना से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेंगी। सियासत की चाह में आपने राजनेताओं की जुबानी जंग तो कई बार देखी होगी लेकिन पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह ने तो मर्यादा को ही ताक पर रख दिया। कांग्रेस विधायक कालिदास ने दिया इस्तीफा, चुनाव से पहले कुनबा बढ़ाने में जुटीं बीजेपी-शिवसेना
बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल पश्चिम बंगाल में अपनी जड़ें जमाने में जुटी बीजेपी के नेताओं ने अब खुलकर सत्ताधारी दल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह का ताजा बयान इसकी एक बानगी है।
बीजेपी सांसद ने सोमवार को सीएम ममता बनर्जी पर विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि ‘अगर इस विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी हार जाती हैं तो वे सेक्टेरियन नबन्ना (एक जगह) से कूदकर आत्म हत्या कर लेंगी।’
यही नहीं बीजेपी के सांसद ने ये भी कहा कि ‘ममता बनर्जी कई सालों से पश्चिम बंगाल को जम्मू-कश्मीर बनाने की कोशिशों में लगी हुई हैं। उन्हें सत्ता चाहिए और वह इस सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती हैं।’
उन्नाव हादसे पर सियासत गर्म, सरकार को नहीं जानकारी यूपी में क्या हो रहा- ममता बनर्जीदंगों के बहाने सीएम पर निशाना बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने भाटपाड़ा में हुए दंगों की आड़ में सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा टीएमसी चाहे जितना मर्जी अपने गुंडों को भेजकर प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश कर ले, लेकिन कुछ नहीं होने वाला।
ममता को खुली चुनौती बैरकपुर से बीजेपी सांसद ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि हम आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उन्हें खुला आमंत्रण दे रहे हैं कि वह इस बार यहां (भाटपारा) से चुनाव लड़ें और जीत कर दिखाएं।
Hindi News / Political / बीजेपी सांसद का विवादित बयान, ममता बनर्जी चुनाव हारीं तो कर लेंगी आत्महत्या