दोनों दिनों में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 6 नवंबर को होगी, वहीं 8 नवम्बर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 9 नवम्बर को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे और 16 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 19 नवम्बर को होगी।
पार्षद पद के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची का रविवार को दिनभर इंतजार होता रहा।
पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा और कांगे्रस की चुनाव समितियों के सदस्य नाम तय करने के लिए बैठकें करते रहे। सोमवार को नामांकन की तैयारी किए बैठे नेता भी अपने टिकट के साथ प्रतिद्वंद्वी को लेकर उत्सुक नजर आए।
निकाय चुनाव को लेकर १३८ सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी तथा द्वितीय मतदान अधिकारी की नियुक्ति की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण राजूवास के सभागार में ५ नवम्बर को होगा। वहीं पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी सहित द्वितीय मतदान अधिकारियों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण 8 नवंबर से 13 नवंबर तक डूंगर कॉलेज में होगा।