scriptदस का सिक्का मशीन में डालते ही निकलेगा थैला | A bag will come out as soon as you put a ten rupee coin in the machine. | Patrika News
बीकानेर

दस का सिक्का मशीन में डालते ही निकलेगा थैला

बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में अब ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन में दस रुपए का सिक्का डालते ही कपडे़ का थैला बाहर निकलेगा। सिंगल यूज प्ला​स्टिक पर प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर रोटरी क्लब आद्या और नगर निगम के प्रयासों से दो स्थानों पर इस प्रकार की मशीनें स्थापित की गई है। तीसरी मशीन सोमवार को स्थापित की जाएगी। इस मशीन में एक बार में सौ कपड़े के थैले उपलब्ध रहेंगे।

बीकानेरNov 24, 2024 / 10:05 pm

Vimal

बीकानेर. सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोकथाम के लिए अब शहर में थैला बैंक बने हैं। इसके लिए दो स्थानों पर ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। इन मशीनों में दस रुपए का सिक्का डालते ही वेंडिंग मशीनों से थैला बाहर निकलेगा। नगर निगम और रोटरी क्लब आद्या के प्रयासों से कोटगेट सब्जी मंडी के पास सादुल स्कूल के पास व गंगाशहर मुय बाजार राजकीय अस्पताल के आगे ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है। निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने इन वेंडिंग मशीनों का उद्घाटन किया। इन मशीनों से आमजन 24 घंटे थैले प्राप्त कर सकते है।
रोटरी क्लब आद्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद के अनुसार, प्रथम चरण में 2 मशीनें शुरू कर दी गई हैं। तीसरी मशीन आगामी दिनों में मुय बाजार में स्थापित की जाएगी। जनता का फीडबैक सकारात्मक रहने पर शहर में और भी स्थानों पर इस प्रकार की मशीनें स्थापित की जाएंगी। इस अवसर पर महापौर और संभागीय आयुक्त ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए यह सार्थक कदम है। ये मशीनें बहुत सरल हैं। इनका उपयोग हर कोई आसानी से कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम अभियान के रूप में सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकेंगे, ताकि आमजन इन मशीनों का उपयोग करें। इस अवसर पर आमजन सहित रोटरी क्लब आद्या के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।
एक बार में सौ थैले

रोटरी क्लब आद्या की अध्यक्ष के अनुसार क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन पूर्णत: कप्यूटराइज्ड है। इस मशीन की लागत करीब 39 हजार रुपए है। मशीन में एक बार में सौ थैले उपलब्ध रहेंगे। नियमित मॉनिटरिंग कर समय-समय पर इसमें थैले भरे जाएंगे। सोमवार को शहर में तीसरी मशीन स्थापित की जाएगी। सचिव तनु मेहता के अनुसार, मशीनों का सपूर्ण खर्च रोटरी क्लब आद्या वहन कर रही है। बिजली खर्च व स्थान की उपलब्धता का कार्य नगर निगम की ओर से किया जा रहा है। इस अवसर पर निशिता सुराणा, जागृति बोथरा, संध्या दमाणी, अनुराधा चांडक, विनीता, शीला सांखला, उर्मिला बजाज, शशि मोहन मूंधड़ा, अनिल माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Bikaner / दस का सिक्का मशीन में डालते ही निकलेगा थैला

ट्रेंडिंग वीडियो