scriptमंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, अ भिषेक-पूजन के साथ गूंजे पाठ व मंत्र | Devotees gathered in the temples, recitations and mantras echoed along with Abhishek and worship. | Patrika News
बीकानेर

मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, अ भिषेक-पूजन के साथ गूंजे पाठ व मंत्र

भैरव अष्टमी पर्व भैरवनाथ के अ​भिषेक-पूजन और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनायाा गया। शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में ​िस्थत भैरव मंदिरों में बाबा के जयकारों की गूंज रही। मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। भैरव प्रतिमाओं को तेल-सिंदूर से अ​भिषेक, पूजन, श्रृंगार कर आरती की गई। घरों और मंदिरों में भैरव स्तोत्र पाठ, मंत्र जाप और भजनों के आयोजन हुए।

बीकानेरNov 24, 2024 / 10:23 pm

Vimal

बीकानेर. ‘म्हारों भैंरु बाबो ऐसो रे लाडलो’, ‘थ्हने भैंरुजी मिले तो कहियो रे’ और ‘अर्जी सुण दाता नित उठ ध्याता, म्है गोरा काला’ सरीखे भजनों की गूंज शनिवार को घर-घर और भैरव मंदिरों में रही। भैरव अष्टमी पर अलसुबह से प्रारंभ हुआ भैरव प्रतिमाओं के तेल, सिंदूर, पंचामृत, पंच पुष्प अर्क इत्यादि से अभिषेक-पूजन, श्रृंगार और आरती का क्रम देर रात तक चलता रहा। इस दौरान भैरव स्तोत्र पाठ, भैरव मंत्र और भैरव भजनों की गूंज रही। मंदिर बाबा के जयकारों से गूंजते रहे। भैरव प्रतिमाओं के मोगरी चूरमें का विशेष भोग अर्पित किया गया। भैरव प्रतिमाओं का कुमकुम, केशर, धूप, दीप, नैवेद्य, इत्र, ऋतुफल, पुष्पमाला इत्यादि पूजन सामग्री से भैरव प्रतिमाओं का पूजन किया गया। कई मंदिरों में रात्रि जागरण और महाप्रसाद के आयोजन हुए।
मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

भैरव अष्टमी पर शहर में िस्थत भैरव मंदिरों में सुबह से रात तक बाबा के जयकारों की गूंज रही। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए। तोलियासर भैरव गली बाजार िस्थत तोलियासर भैरव मंदिर, करमीसर रोड िस्थत ठंगाल भैरव, गोकुल सर्किल िस्थत सूरदासाणी बगीची में कोडाणा-सियाणा भैरव मंदिर, शिव शक्ति साधना पीठ, नत्थूसर बास होलिका चौक िस्थत भैरव मंदिर, नत्थूसर गेट के अंदर िस्थत तोलियासर भैरव मंदिर, फूंभड़ा पाटे के पास िस्थत मंदिर, झंवरों का चौक, तेलीवाड़ा चौक, पारीक चौक, मोहता चौक आनंद भैरव मंदिर, जस्सूसर गेट के अंदर, जयपुर रोड, मुक्ता प्रसाद रोड, लक्ष्मीनाथ मंदिर घाटी, बारह गुवाड़ ओझा गली सियाणा भैरव मंदिर, छंगाणी मोहल्ला सियाणा भैरव मंदिर, नथानी सराय कोडाणा भैरव मंदिर, धर्मनगर द्वार के पास, एम एम ग्राउंड रोड, प्रकाश चित्र के पीछे, ओझा सत्संग भवन के पास भैरव मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर िस्थत कोडाणा भैरव, सियाणा भैरव, राजासर भैरव, बाप भैरव, सीसा भैरव, कृपाल भैरव, बद्री भैरव, गवरी भैरव सहित सभी भैरव मंदिरों में दिन भर दर्शन-पूजन और अभिषेक के आयोजन हुए।
51 किग्रा पंचामृत से अभिषेक

गोकुल सर्किल िस्थत सूरदासाणी बगीची में चल रहे त्रिदिवसीय भैरवाष्टमी महोत्सव के तीसरेे दिन भैरव पाठ व मंत्रोच्चारण के बीच भैरव प्रतिमा का 51 किलोग्राम पंचामृत से भक्तों ने अभिषेक किया। आयोजन से जुड़े राजकुमार पुरोहित के अनुसार बाबा का पूजन, श्रृंगार कर आरती की गई। पुजारी मनोज सेवग के अनुसार मंदिर व बाबा के दरबार को रंगीन रोशनी व गुब्बारों से सजाया गया। शंकर पुरोहित के अनुसार सियाणा मंदिर में संजीव व्यास व टीम की ओर से भैरव प्रतिमा का सोने के बर्ग से श्रृंगार किया गया। 121 बटुका का पूजन किया गया। भैरव बाबा के छप्पन भोग प्रसाद अर्पित किया गया। आरती के बाद राबडि़या प्रसाद का वितरण किया गया।
भैरव सहस्रनाम से हवन में आहूतियां

बारह गुवाड़ चौक रमक झमक स्थित भैरव दरबार में चल रहे भैरव जन्मोत्सव के तहत शनिवार को धार्मिक अनुष्ठान हुए। भैरव प्रतिमा का गुलाब के पुष्प से भैरव के स्तोत्रम से अर्चन किया गया। भैरव प्रतिमा का पूजन कर श्रृंगार किया गया। संत भावनाथ महाराज के सानिध्य में प्रहलाद ओझा भैंरु ने धर्मपत्नी के साथ भैरव महायज्ञ में आहूतियां दी। पंडित गणेश छंगाणी व उनकी टीम ने पूजन-हवन कर्म संपन्न करवाया। भैरव भजनों की प्रस्तुतियां हुई।
भज-भज भूतेशं, प्रकट महेशं…

गोकुल सर्किल िस्थत शिव शक्ति साधना पीठ में पंडित प्रदीप किराडू के सानिध्य में भैरव प्रतिमा का अभिषेक, पूजन किया गया। रूद्राष्टध्यायी पाठ के मंत्रोच्चारण से अभिषेक हुआ। भैरव पाठ, मंत्र जाप, भजनों की प्रस्तुतियां हुई। पीठ से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि डेहरु भजनों का गायन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। महाप्रसाद का आयोजन हुआ। पीठ से जुड़े वीरेन्द्र किराडू के अनुसार अभिनेत्री अपरा मेहता ने भैरव दरबार में धोक लगाई और देश में अमन, शांति और देश की तरक्की की कामना की। वहीं नत्थूसर बास होलिका चौक िस्थत भैरव मंदिर में अभिषेक, पूजन, श्रृंगार और महाआरती का आयोजन हुआ। महाप्रसाद का आयोजन हुआ।

Hindi News / Bikaner / मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, अ भिषेक-पूजन के साथ गूंजे पाठ व मंत्र

ट्रेंडिंग वीडियो