scriptसांसद जी का रिपोर्ट कार्डः वरुण गांधी ने सवाल तो पूछे, पर डिबेट से बचते रहे पीलीभीत सांसद | Pilibhit sansad varun gandhi report card | Patrika News
पीलीभीत

सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः वरुण गांधी ने सवाल तो पूछे, पर डिबेट से बचते रहे पीलीभीत सांसद

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi ) ने संसदीय डिबेट में केवल 5 बार ही हिस्सा लिया और औसत पूछे गए सवालों से 55 अधिक सवाल पूछे। बाकी सांसदों ने औसतन 1 या 2 प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया, लेकिन वरुण गांधी ने 5 पेश किए। क्षेत्र में 9 करोड़ से ज्यादा का विकास कार्य कराया। सिर्फ डिबेट के मामले में वह पीछे रहे।

पीलीभीतMay 02, 2024 / 04:49 pm

Janardan Pandey

varun_gandhi.png

वरुण गांधी का रिपोर्ट कार्ड

‘अरे, उन्हें टोको मत, क्या पता कब महाराज सीएम बन जाएं।’ तारीख थी 30 अगस्त, साल 2023। एक वीडियो वायरल हुआ। वरुण गांधी मंच से भाषण संबोधित करते हुए दिखते हैं। तभी पास में खड़े साधु फोन पर बात करने लगते हैं। मंच पर खड़े बाकी लोग साधु को ऐसा करने पर टोकते हैं। वरुण कहते हैं- “अरे, उन्हें टोको मत, क्या पता कब महाराज सीएम बन जाएं। उनका यह अंदाज और हाजिर जवाबी का स्टाइल वहां मौजूद भीड़ को काफी पसंद आया।
भीड़ में काना-फूसी होने लगी कि वरुण गांधी पार्टी में अलग-थलग पड़ चुके हैं। तमाम राजनीतिक पंडित और सियासत में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों ने उनके बयान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज माना।
पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को बीजेपी के सांसद से ज्यादा बीजेपी से सवाल पूछने वाले सांसद के रूप में ख्याति प्राप्त है। उनके बोलने और डिबेट करने के तरीके में परिपक्वता झलकती है। यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर प्रीमियम ब्रांड शराब बेचने की अनुमति देने पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘X’ के माध्यम से उन्होंने ट्वीट किया और उन्होंने कहा कि “करोड़ों परिवार उजाड़ने वाली शराब का राजस्व वृद्धि’ के लिए प्रचार किया जाना दुखद है। शराब का नकारात्मक असर शराबी से अधिक उनके परिवार पर पड़ता है, महिलाओं व बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। क्या ‘रामराज्य’ में सरकार के पास राजस्व बढ़ाने के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं है?”
अपनी ही सरकार से सवाल पूछने के उनके तरीके से वह मीडिया और पार्टी में चर्चा का केंद्र रहते हैं। अब बीजेपी फायर ब्रांड सांसद वरुण गांधी का रिपोर्ट कार्ड पर चलते हैं…

varun_gandhi_report_card_one.jpg
1. गर्भावस्था का चिकित्सकीय समापन (संशोधन) विधेयक, 2020
2. इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) पर
3. प्रतिबंध विधेयक, 2019
4. अंतर-राज्य नदी जल विवाद (संशोधन) विधेयक, 2019
5. सरकार से अनुरोध. इथेनॉल युक्त पेट्रोल का उपयोग करें
6. केंद्रीय बजट – 2019-20
varun_gandhi_report_card_two.jpg
महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध, स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सैलरी पर पूछे सवाल…


1. सतत फसल के लिए प्रोटोकॉल
2. महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध के लिए विशेष न्यायालय
3. आशा कार्यकर्ताओं को पारिश्रमिक
4. POCSO अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय
5. दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण
varun_gandhi_report_card_four.jpg
varun_gandhi_report_card_three.jpg
varun_gandhi_report_card_five.jpg
विदेशी सार्वजनिक अधिकारियों और सार्वजनिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के अधिकारियों की रिश्वतखोरी की रोकथाम विधेयक, 2019 प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आए थे। प्राइवेट मेंबर बिल एक विशेषाधिकार है। इस अधिकार के तहत सांसद संसद में अपने विवेक से एक प्राइवेट बिल लेकर आते हैं। हालांकि शर्त यह है कि वही सांसद इस बिल को पेश कर सकते हैं जिनके पास कोई मंत्री पद नहीं है।
यह भी पढ़ेंः संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 207, सोनिया ने पूछा 0

1. भारतीय रोज़गार संहिता, 2022
2. कृषि उपज बिल, 2022 के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का किसानों का अधिकार
3. अधिशेष भोजन का अनिवार्य दान विधेयक, 2020
4. विदेशी सार्वजनिक अधिकारियों और सार्वजनिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के अधिकारियों की रिश्वतखोरी की रोकथाम विधेयक, 2019
5. लोक प्रतिनिधित्व (संशोधन) विधेयक, 2019 (धारा 62 का संशोधन)
(इस रिपोर्ट के शोध कार्य में अभिषेक पांडेय ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।)

Hindi News / Pilibhit / सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः वरुण गांधी ने सवाल तो पूछे, पर डिबेट से बचते रहे पीलीभीत सांसद

ट्रेंडिंग वीडियो