scriptसच्ची रामलीला; तीर लगते ही मंच पर हो गई ‘लंकेश’ की मौत, 95 साल से चली आ रही अनोखी परंपरा | Bisalpur Ramlila Lankesh actually died as arrow hit him unique tradition has been going on 95 years in Pilibhit | Patrika News
पीलीभीत

सच्ची रामलीला; तीर लगते ही मंच पर हो गई ‘लंकेश’ की मौत, 95 साल से चली आ रही अनोखी परंपरा

Bisalpur Ramlila: यूपी के पीलीभीत जिले के बीसलपुर में रामलीला का 125 साल पुराना इतिहास है। यहां साल 1987 में रामलीला मंचन के दौरान तीर लगने से सच में रावण बने कलाकार की मौत हो गई। इस घटना ने दशहरा पर रामलीला की परंपरा बदल दी।

पीलीभीतOct 02, 2024 / 12:16 pm

Vishnu Bajpai

Bisalpur Ramlila: तीर लगते ही सच में हो गई 'लंकेश' की मौत, 95 साल से चली आ रही अनोखी परंपरा

पीलीभीत की बीसलपुर रामलीला में 37 सालों से रावण का किरदार निभाते हैं दिनेश रस्तोगी।

Bisalpur Ramlila: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रामलीला का 125 साल पुराना इतिहास है। जो अपने आप में अनोखा है। यहां रामलीला मंचन के दौरान रावण बने कलाकार की तीर लगने से सच में मौत हो गई। रावण बने कलाकार की मौत के बाद पीलीभीत जिले के बीसलपुर की रामलीला को सच्ची रामलीला भी कहा जाता है। इस घटना के बाद यहां रावण वध की परंपरा ही पूरी तरह बदल गई। अब यहां पिछले 37 सालों से दशहरे के एक दिन बाद रावण वध का मंचन किया जाता है। घटना साल 1987 की है। जब रामलीला मंचन के दौरान रावण बने कलाकार पीलीभीत जिले के मोहलला दुर्गा प्रसाद निवासी कल्लूमल की तीर लगने से सच में मौत हो गई। इसके बाद कल्लूमल के बेटे दिनेश रस्तोगी रामलीला में रावण का किरदार निभाने लगे।

रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले की सच में हो गई मौत

पीलीभीत के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी दिनेश रस्तोगी बताते हैं “साल 1987 में मेरे पिता कल्लूमल रामलीला मंचन में रावण की भूमिका निभा रहे थे। इस बीच राम बने कलाकार के तीर से उनकी मौत हो गई। इस घटना ने रामलीला की परंपरा को बदल दिया।” दिनेश बताते हैं कि रावण बने कलाकार कल्लूमल की सच में मौत के बाद से यहां रावण वध का मंचन दशहरा के एक दिन बाद होता है। इसके साथ ही कल्लूल की प्रतिमा भी मेला मैदान में लगवाई गई है।
Bisalpur Ramlila: तीर लगते ही सच में हो गई 'लंकेश' की मौत, 95 साल से चली आ रही अनोखी परंपरा
पीलीभीत के बीसलपुर रामलीला मैदान में लंका भवन की ओर स्‍थापित कराई गई कल्लूमल की प्रतिमा।
यह भी पढ़ें

CM योगी का बड़ा ऐलान, पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी

अगर उस दिन शनिवार पड़ गया तो रावण दहन तीसरे दिन होगा। इस ऐतिहासिक रामलीला में मोहल्ला दुर्गाप्रसाद के एक ही परिवार के लोग रावण की भूमिका पीढ़ियों से निभा रहे हैं। इसके अलावा इस मेला मैदान में अयोध्या, पंचवटी, शिवकुटी, लंका और अशोक वाटिका के पक्के भवन भी बने हैं। रामलीला मंचन के दौरान इन्हीं भवनों का इस्तेमाल भी किया जाता है।”

एक ही परिवार कई पीढ़ियों से निभा रहा रावण की भूमिका

पीलीभीत जिले के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी 56 साल के दिनेश रस्तोगी बताते हैं “साल 1987 में रावण वध मंचन के दौरान तीर लगने से पिता की मौत हो गई। इसके बाद से मैंने रावण का किरदार निभाना शुरू कर दिया। मेरे पिता गंगा विष्‍णु उर्फ कल्लूमल ने साल 1940 से 1987 तक रामलीला मंचन में रावण का किरदार निभाया। उससे पहले साल 1931 से 1940 तक मेरे ताऊ चंद्रसेन मेले में रावण का किरदार निभाते थे। मेरे पिता की इच्छा थी कि उनकी मौत रामलीला मंचन के दौरान हो, यह इत्तेफाक ही है कि साल 1987 में रामलीला मंचन के दौरान ही उनकी मौत भी हो गई।”
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में दो सौ वर्ष पुरानी मूर्तियां की गई खंडित, दूसरे समुदाय पर मंदिर कब्जाने का आरोप

मेला परिसर में स्‍थापित की गई कल्लूमल की प्रतिमा

दिनेश रस्तोगी ने आगे बताया कि साल 1922 से 1931 तक पीलीभीत जिले के मोहल्ला दुबे निवासी बाबूराम वर्मा मेले में रावण की भूमिका निभाते थे। जबकि साल 1915 से 1922 तक गांव चौसरा के मोती महाराज मेले में रावण की भूमिका निभाते थे। यह सब दिनेश के परिवार के ही लोग हैं। यानी पिछले 95 सालों से रामलीला में रावण की भूमिका निभाने की एक परिवार में अनोखी परंपरा चल रही है। दिनेश कहते हैं “रावण के किरदार निभाने के दौरान मेरे पिता की मौत के बाद मेला कमेटी ने मेला मैदान में मेरे पिता कल्लूमल की प्रतिमा स्थापित कराई है। यह प्रतिमा लंका भवन की तरफ लगाई गई।”
Bisalpur Ramlila: तीर लगते ही सच में हो गई 'लंकेश' की मौत, 95 साल से चली आ रही अनोखी परंपरा
पीलीभीत के बीसलपुर स्थित रामलीला मैदान की उत्तर दिशा में बनाया गया अयोध्या भवन।

125 साल पुराना है बीसलपुर रामलीला का इतिहास

बीसलपुर रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष 90 साल के विष्‍णु गोयल की मानें तो बीसलपुर रामलीला का इतिहास 125 साल पुराना है। विष्णु गोयल कहते हैं “करीब सवा सौ साल पहले बदायूं जिले से आकर यहां बसे कटहरिया जाति के लोगों ने बीसलपुर में मेला शुरू कराया था। वे लोग गुलेश्वर नाथ मंदिर के पास पशु चराते समय रामलीला का अभिनय करते थे। तत्कालीन तहसीलदार भूपसिंह ने इन चरवाहों की भावनाओं को महसूस किया। इसके बाद उन्होंने इनके अभिनय को वास्तवित रंग दिया। शुरुआत के कुछ सालों तक यह मेला छोटे मंच पर होता था। बाद में इसे विशाल मैदान में कराया जाने लगा। अब इस मेले में रामलीला का मंचन पूरे मैदान में होता है। रामलीला के कलाकार पूरे मैदान में घूम-घूमकर अपनी कलाकारी दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें

दशहरा से पहले किसानों को मिलेगी सम्मान निधि! इस बार लिस्ट से बाहर हो जाएंगे इन लोगों के नाम

रामलीला के दौरान चाक चौबंद रहती है सुरक्षा व्यवस्‍था

90 साल के विष्‍णु गोयल बताते हैं “पीलीभीत के बीसलपुर में मेला एक महीने तक चलता है। इस दौरान रामलीला मंचन से पहले विशाल मैदान के चारों ओर लोहे का मजबूत जाल लगाया जाता है। दर्शकों के लिए मैदान के चारों ओर सीढ़ियां बनवाई गई हैं। ताकि उन्हें रामलीला देखने में परेशानी न हो। इतना ही नहीं, इसी मैदान में उत्तर दिशा की ओर अयोध्या भवन का निर्माण कराया गया है। जबकि दक्षिण दिशा में लंका भवन है। मैदान के बीचोंबीच पंचवटी का निर्माण किया गया है। 28 सितंबर से शुरू होने वाला मेले के आखिरी में कवि सम्मेलन और मुशायरा भी होता है। इसके अलावा रावण वध के बाद यहां 15 दिन तक रासलीला का आयोजन भी किया जाता है। रासलीला में वृंदावन के कलाकार अपनी भूमिका निभाते हैं।

Hindi News / Pilibhit / सच्ची रामलीला; तीर लगते ही मंच पर हो गई ‘लंकेश’ की मौत, 95 साल से चली आ रही अनोखी परंपरा

ट्रेंडिंग वीडियो