ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की आशंका
पुलिस और रेलवे की संयुक्त जांच में सामने आया कि छड़ जहानाबाद और शाही रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रैक पर रखी गई थी। वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर नेत्र पाल सिंह के अनुसार, यह छड़ रेलवे द्वारा ध्वस्त किए जा रहे एक अंडरपास से ली गई थी। पुलिस का मानना है कि यह कृत्य ट्रैक को काटने या ट्रेन को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया हो सकता है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों ने जनता से रेलवे ट्रैक के पास किसी भी संदिग्ध गतिविधि के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।
हाल में हुई और भी घटनाएं
हाल के महीनों में उत्तर प्रदेश में रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं। 6 अक्टूबर को रायबरेली के रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन पर पटरियों पर मिट्टी का ढेर मिलने से ट्रेन को रोका गया। इसी तरह 2 अक्टूबर को कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के लोको पायलट ने पटरियों पर अग्निशामक यंत्र देखा। 22 सितंबर को प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर खाली गैस सिलेंडर मिलने से मालगाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। इन घटनाओं ने रेलवे अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है।