scriptयूपी में भेड़िए के बाद सियार भी हुए हिंसक, 11 को किया घायल | After the wolf in UP, jackals also turned violent, injuring 11 | Patrika News
पीलीभीत

यूपी में भेड़िए के बाद सियार भी हुए हिंसक, 11 को किया घायल

Wolf Attack: यूपी में बाघ और भेड़िए के हमलों की खबरों के बीच अब सियारों का मिजाज भी बदल रहा है और वे हिंसक हो रहे हैं। सियार ने एक दिन पहले ही चार लोगों को घायल किया है।

पीलीभीतSep 08, 2024 / 01:59 pm

Aman Pandey

jackal, Black jackal, Animal
Wolf Attack: खीरी, पीलीभीत व सीतापुर जिले में अभी तक बाघ व बहराइच में भेड़ियों के ग्रामीणों पर हमलावर होने की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं थीं। इसी दौरान दक्षिण खीरी के मैगलगंज वन रेंज में सियार के हिंसक होने की खबर से वन विभाग के अफसरों के माथे पर बल डाल दिए हैं। अब सियार के हमलों की खबर पाकर वन विभाग भी सकते में है।
मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में शुक्रवार की रात पागल सियार ने घरों में घुसकर सात लोगों को काटकर घायल कर दिया। जख्मी लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से मारकर उसे किसी तरह भगाया। बाद में घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

पीलीभीत-बरेली में सियार के हमलों से 11 घायल

पीलीभीत में सियार के दो हमलों में शनिवार को नौ लोग घायल हो गए। बरेली के बहेड़ी में दो घायल हो गए। जहानाबाद में सात और पूरनपुर में दो लोगों पर सियार ने हमला किया। दो दिन पूर्व भी पूरनपुर के जादोपुर में सियार दो बच्चों समेत तीन पर हमला कर चुका है।
यह भी पढ़ें

किशोरी से गैंगरेप, जिस पर किया भरोसा, उसी ने दिया धोखा, दोस्तों के साथ मिलकर की दरिंदगी

डरपोक सियार हो रहे हमलावर

जानकारों के मुताबिक सामान्य तौर पर जंगलों, गांव के निकट गन्ने आदि के खेतों में सियार पाए जाते हैं। सियार भोजन के लिए गांव की भेड़-बकरियों पर भी हमला करते हैं और ये कुत्ते के बच्चे को भी खा जाते हैं।

Hindi News / Pilibhit / यूपी में भेड़िए के बाद सियार भी हुए हिंसक, 11 को किया घायल

ट्रेंडिंग वीडियो