दहशत फैलाने वाला बाघ निकला बहरा
प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) मनीष सिंह ने बताया कि यह पहली बार है जब हमने किसी टाइगर को सुनने में दिक्कत होने की आशंका के साथ पकड़ा है। उन्होंने बताया कि इस टाइगर के 14×14 सेमी आकार के पैरों के निशान बताते हैं कि यह 10 लोगों की जान ले चुका है। आखिरी बार 9 सितंबर को माला वन रेंज के एक गांव के पास उसने एक शख्स पर हमला कर मार डाला था। टाइगर स्वस्थ दिख रहा था और उसे कोई चोट नहीं दिख रही थी। 10 लोगों की जान ले चुका है टाइगर
पीलीभीत में इस बाघ की वजह से लोगों में दहशत था। अब तक खुंखार बाघ ने 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। सोमवार को वन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर टाइगर को पकड़ लिया है। उसे जंगल में सुरक्षित रखकर उसकी निगरानी की जा रही है। बाघ की उम्र 8 साल बताई जा रही है।