scriptAcid Attack: प्यार का इजहार और उधारी, इंतकाम लेने को एलएलबी छात्रा पर फेंका तेजाब, एनकाउंटर में पकड़ाया  | Acid Attack in pilibhit Expression of love and debt, threw acid on LLB student to take revenge, caught in encounter | Patrika News
पीलीभीत

Acid Attack: प्यार का इजहार और उधारी, इंतकाम लेने को एलएलबी छात्रा पर फेंका तेजाब, एनकाउंटर में पकड़ाया 

Acid Attack: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एलएलबी की एक छात्रा पर तेजाब से हमला कर दिया गया। पीलीभीत पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को एनकाउंटर में घेरकर पकड़ लिया। मामला प्रेम प्रसंग और उधारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

पीलीभीतAug 16, 2024 / 11:23 am

Prateek Pandey

Acid Attack in Pilibhit
Acid Attack: छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले आरोपी ने बाकायदे पूरा प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपी से पुलिस ने जब घटना के बारे में पूछताछ शुरू की तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए।

इंतकाम लेने को एलएलबी छात्रा पर फेंका तेजाब

पीलीभीत में प्रैक्टिस कर रही एलएलबी की छात्रा पर तेजाब से हमला हो गया। आरोपी किसी वकील का मुंशी बताया जा रहा है। एसिड अटैक में छात्रा का साथ-साथ एक अधिवक्ता भी चपेट में आ गए। घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपने बचाव में पुलिस टीम पर हमला भी किया। उसकी ओर से फायरिंग की गई जबकि बीच बचाव में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें आरोपी मुंशी घायल हो गया और इस तरह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें

मेरठ में पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी समेत सभी मार्केट रहेंगे बंद! जानिए क्यों हो रहा ऐसा ऐलान

पुलिस ने जब आरोपी से घटना के बारे में जानकारी ली तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस की मानें तो आरोपी ने अपने क्लाइंट की मदद से तेजाब बरेली से मंगवाया था। क्लाइंट पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज है और आरोपी मुंशी उसकी पैरवी करता है। प्रैक्टिस कर रही छात्रा पर तेजाब फेंकने के लिए आरोपी मुंशी ने प्लास्टिक के मग और बुर्के का इस्तेमाल किया।

प्यार का इजहार और उधारी बनी वजह

दरअसल, घायल हुई छात्रा आरोपी को पहले से जानती थी। पूछताछ में आरोपी अतुल ने बताया कि वह छात्रा से प्यार करता था और प्यार का इजहार करने पर वो नाराज हो उठी। इसके साथ ही आरोपी ने छात्रा से आठ हजार रुपये भी उधार ले रखे थे जिसके तगादे से वह आजिज आ चुका था।
पुलिस ने जानकारी दी कि अतुल छात्रा के व्यवहार से नाराज था और बदला लेने के लिए तेजाब मंगाया। उसने बुरका पहनकर बाइक से छात्रा का पीछा किया और जब छात्रा अपने वकील के साथ उनके नजदीक से गुजरी तो उस पर तेजाब फेंक दिया।

Hindi News / Pilibhit / Acid Attack: प्यार का इजहार और उधारी, इंतकाम लेने को एलएलबी छात्रा पर फेंका तेजाब, एनकाउंटर में पकड़ाया 

ट्रेंडिंग वीडियो