scriptGanesh Chaturthi : यहां भगवान गणेश की पीठ पर श्रद्धालु बनाते हैं स्वस्तिक का उल्टा निशान | ganesh chaturthi : khajrana ganesh temple | Patrika News
तीर्थ यात्रा

Ganesh Chaturthi : यहां भगवान गणेश की पीठ पर श्रद्धालु बनाते हैं स्वस्तिक का उल्टा निशान

Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी का त्यौहार 7-10 दिन तक मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान गणेश की पूजा करने से किसी भी शुभ कार्य में विघ्न, बाधा नहीं आती है।

Aug 18, 2019 / 11:35 am

Devendra Kashyap

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi : यहां भगवान गणेश की पीठ पर श्रद्धालु बनाते हैं स्वस्तिक का उल्टा निशान

गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) का त्यौहार भारत विभिन्न भागों में मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार 2 सितंबर को मनाया जायेगा। माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश ( Lord Ganesha ) का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी का त्यौहार 7-10 दिन तक मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान गणेश की पूजा करने से किसी भी शुभ कार्य में विघ्न, बाधा नहीं आती है।
यही कारण है कि हर शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। आज हम आपको गणेश जी की एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां भक्त उनके पीठ पर स्वस्तिक का उल्टा निशान बनाते हैं। मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालु जो भी कामना लेकर आते हैं, वह जरुर पूरी होती है। यह मंदिर मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित है। इसे खजराना गणेश मंदिर ( khajrana ganesh mandir ) के नाम से जाना जाता है।
Ganesh Chaturthi
होल्कर वंश की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था निर्माण

मंदिर का निर्माण 1735 में होल्कर वंश की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था। मान्यताओं के अनुसार श्रद्धालु इस मंदिर की तीन परिक्रमा लगाते हैं और मंदिर की दीवार में धागा बांधते हैं।
Ganesh Chaturthi
ऐसे हुई थी खजराना गणेश की स्थापना

इस मंदिर में स्थित प्राचीन प्रतिमा के बारे में कहते हैं यह प्रतिमा एक स्थानीय पंडित मंगल भट्ट को सपने में दिखी थी। इसी सपने के बाद रानी अहिल्या बाई होल्कर ने खुदाई कर जमीन के नीचे से मूर्ति निकलवाई और स्थापित करवाया। जहां से प्रतिमा निकाली गई थी वहां एक जलकुंड है, जो मंदिर के ठीक सामने है।
Ganesh Chaturthi
बुधवार का है विशेष महत्व

इंदौर के खजराना मंदिर में वैसे तो रोज पूजा और आरती होती है, लेकिन बुधवार का दिन यहां के लिए खास होता है। उस दिन यहां विशेष पूजा और आरती आयोजित की जाती है। इसमें शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर बड़ी संख्या में गणेश भक्त यहां आते हैं।
Ganesh Chaturthi
देश के सबसे धनी गणेश मंदिरों में से एक

इस मंदिर को देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक माना जाता है। श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाए जाने वाले नकद-चढ़ावे को देखते हुए खजराना गणेश मंदिर मध्य प्रदेश ही नहीं देश के कई मंदिरों से काफी आगे है। जबसे यहां ऑनलाइन दान देने की व्यवस्था शुरू हुई है इसमें और भी इजाफा हुआ है। इस मंदिर की कुल चल और अचल संपत्ति बेहिसाब है।
Ganesh Chaturthi
33 मंदिर है आस पास

यहां भगवान मां दुर्गा और शिव मंदिर सहित कुल 33 छोटे-बड़े मंदिर हैं, जो अनेक देवी-देवताओ को समर्पित है। मंदिर कैंपस में एक पीपल का पेड़ है। जिसके बारे में ये कहा जाता है कि यह भी मनोकामना पूर्ण करने वाला है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Pilgrimage Trips / Ganesh Chaturthi : यहां भगवान गणेश की पीठ पर श्रद्धालु बनाते हैं स्वस्तिक का उल्टा निशान

ट्रेंडिंग वीडियो