रेलएट प्रभारी प्रतापराज सोलंकी ने बताया कि बुधवार रात पहुंची मालगाड़ी में से करीब 60 हजार गेहूं व चावल की बोरियाें को यार्ड पर उतारा गया। बोरियों को गोदाम तक पहुंचाने के लिए एफसीआई ने 100 से अधिक मजदूरों व 25 ट्रकों को लगाया। गुरुवार को 10 हजार 477 चावल की व 6 हजार गेहूं की बोरियों को यार्ड से उठाया गया। शुक्रवार को करीब 17 हजार गेहूं की बोरियों को उठाया गया। सोलंकी ने कहा कि वर्तमान में करीब 30 हजार बोरियां यार्ड पर पड़ी रही। जिन्हे उठाने का कार्य जारी है।
रेलवे का यार्ड कच्चा है। टीनशेड भी नहीं लगा है। जिसके चलते बारिश के समय कई बार गेहूं की बोरियां भीग चुकी हैं। हर बार एफसीआई को नुकसान उठाना पड़ता है।