scriptरोडवेज में कम ही पहुंचे सफर करने, असमंजस में रहे यात्री | Passenger reduced in roadways bus during weekend curfew in Pali | Patrika News
पाली

रोडवेज में कम ही पहुंचे सफर करने, असमंजस में रहे यात्री

– पाली डिपो ने संचालित की 17 बसें- क्षमता से आधी संख्या में यात्रियों को ले जाने की इजाजत

पालीApr 18, 2021 / 08:34 am

Suresh Hemnani

रोडवेज में कम ही पहुंचे सफर करने, असमंजस में रहे यात्री

रोडवेज में कम ही पहुंचे सफर करने, असमंजस में रहे यात्री

पाली। वीकेंड लॉकडाउन में आवागमन के साधन सुचारु रखे गए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके तहत रोडवेज बसों में निर्धारित क्षमता से आधी सीटों पर यात्री ले जाए गए। हालांकि, शनिवार को लॉकडाउन का पहला दिन गलफत में रहा। परिहवन के साधन बंद हैं या शुरू है, इसको लेकर असमंजस रही। ऐसे में रोडवेज बसों को अपेक्षित यात्री भी नहीं मिल सके।
17 बसें चली रूट पर
यात्रियों की संख्या कम होने के चलते पाली डिपो ने जरूरत के अनुसार 17 बसें शनिवार को जयपुर, सिरोही, जोधपुर, भीलवाड़ा आदि रूट पर चलाती। कोरोना के चलते क्षमता से आधी सवारियां ही ले जाने की इजाजत हैं लेकिन शनिवार को स्थिति यह रही कि ज्यादातर रोडवेज बसों में कम ही यात्री परिवहन करते दिखे।
यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बिठाया
कोरोना के चलते बसों में क्षमता से आधी सवारियां बिठा रहे है। लेकिन वीकेंड कफ्र्यू के चलते यात्रा करने वाले कम यात्री ही थे। 17 बसें विभिन्न रूट पर संचालित की। यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बिठाया गया। – स्वाति मेहता, मुख्य प्रबंधक, पाली डिपो

Hindi News / Pali / रोडवेज में कम ही पहुंचे सफर करने, असमंजस में रहे यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो