पुलिस के अनुसार तेलपुरा निवासी सुखदेव सिंह रावत ने रविवार को सिरियारी थाने में रिपोर्ट देते हुए आरोप लगाया था कि 3 जुलाई को वह अपने घर जा रहा था, रास्ते मे पप्पूङ्क्षसह पुत्र कू पङ्क्षसह, किशनङ्क्षसह पुत्र कू पङ्क्षसह, रणजीतसिंह पुत्र पप्पूसिंह रावत सहित औरतों ने उसके साथ मारपीट की और जेब से एक हजार रुपए लूट लिए। साथ ही पुलिस कार्रवाई करने पर पूरे परिवार को खत्म करने व झूठा मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। सुखदेव ने रिपोर्ट मे यह भी बताया था की तेलपुरा निवासी किशनसिंह पुत्र कुपङ्क्षसह ने उससे 500 रुपए उधार लिए, वापस मांगे तो मारपीट की। यह रिपोर्ट देकर सुखदेव चला गया, पुलिस ने दिनभर कार्रवाई नहीं की।
इधर, सिरियारी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि सुखदेव ने सुबह जो रिपोर्ट दी थी, उस पर कार्रवाई के लिए मार्क कर चौकी भेजा गया था, सोमवार सुबह सभी आरोपियों को पाबंद करवाना था, लेकिन रात को ही वारदात हो गई। पुलिस की कार्रवाई प्रक्रिया में थी।
वारदात के विरोध में मृतक के परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठ गए। शव मोर्चरी में रखवाया गया। वे अपनी मांगों पर अड़ गए। वे मामले की जांच सिरियारी थानाधिकारी से नहीं करवाना चाहते थे। मांगे पूरी नहीं होने तक उन्होंने शव के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, विधायक खुशवीर सिंह, प्रधान मंगलाराम देवासी, पूर्व प्रधान जीवनङ्क्षसह रावत, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्रसिंह फुलाद, कैलाशङ्क्षसह, बोरीमादा सरपंच प्रतिनिति रमेश कुमार सिंह, सारण सरपंच गजेन्द्रसिंह, लुम्बङ्क्षसह सारण, मनोहरङ्क्षसह सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। विधायक ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की दुकाने चल रही है, उनको हटवाया जाए, क्योंकि ऐसे अपराध शराब के नशे में होते है। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया और समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। इधर, मृतक के परिजनों का बुरा हाल था। मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री है। वे विलाप कर रहे थे।
हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं, इसकी जांच सीओ सोजत कर रहे हैं। 11 जनों को हिरासत में लिया गया है। उनसे तस्दीक की जा रही है। मामले की जांच जारी है। शव के पोस्टमार्टम के लिए समझाइश की, वार्ता हुई है। उम्मीद है मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। – डॉ. तेजपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पाली।