बिल्ली कहीं चली गई थी। ऐसे में उसके आने का इंतजार करने को लेकर पाबंद किया और ग्रामीणों को सावधानी रखने की सलाह दी। ज्ञात रहे दांतीवाड़ा व भीटवाड़ा क्षेत्र में
लेपर्ड हमले की घटना होने से ग्रामीण भयभीत हैं। वन्यजीव प्रेमी विरमदेवसिंह सोनिगरा, अभिमन्युसिंह फालना ने बताया कि जंगल में मुश्किल से दिखाई देनी वाली इस
जंगली बिल्ली के खेत में एक साथ तीन बच्चे जन्म देना आश्चर्य से कम नहीं है।
जंगली बिल्ली या दलदल बिल्ली जिसका वैज्ञानिक नाम फीलिस चाउस है। जंगली बिल्ली एक मध्यम आकार की स्तनधारी प्राणी है। जो भारतीय उपमहाद्वीप, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्वी एशिया और दक्षिणी चीन क्षेत्रों में मिलती है। सामान्यतया एक या दो बच्चे जन्म देती है। वनकार्मिकों की मानें तो अरण्य सरहद खेतों में खड़ी घास बीच बच्चों को जन्म देती है और एक पखवाड़े दौरान जगह बदल देती है।