scriptई-मित्र बने लूट के केंद्र… सरकारी रेट दरकिनार, मजबूरी देख वसूली | Patrika News
पाली

ई-मित्र बने लूट के केंद्र… सरकारी रेट दरकिनार, मजबूरी देख वसूली

आम आदमी हो रहा परेशान, कटवा रहे चक्कर

पालीJan 05, 2025 / 08:39 pm

Rajeev

E-Mitra

पाली के बांगड़ अस्पताल ​िस्थत ई-मित्र, जिस पर रेट लिस्ट नहीं लगी है।

ई-मित्र संचालकों की रिपोर्टर से बातचीत

केस : 1

रिपोर्टर : इडब्ल्यूएस बनवाना है?

ई-मित्र संचालक: बन जाएगा…प्रुफ ले आओ?

रिपोर्टर: पैसे कितने लगेंगे?

ई-मित्र संचालक: स्टाम्प आपको बनवाना पड़ेगा…मैं 200 रुपए लूंगा।
रिपोर्टर: यह तो ज्यादा है, 50 रुपए होते है इसके तो।

ई-मित्र संचालक: इससे कम में नहीं हो पाएगा।

केस : 2

रिपोर्टर: इडब्ल्यूएस बनवाना है क्या-क्या चाहिए?

ई-मित्र संचालक: आय प्रमाण पत्र, दो फोटो, आधार कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र ले आओ।
रिपोर्टर: कितने रु. लगेंगे?

ई-मित्र संचालक: 700 रुपए लगेंगे। बच्चे का मूल निवास है तो 550 रुपए दे देना।

रिपोर्टर: ये तो बहुत ज्यादा हैं, 50 रुपए लगते हैं।

ई-मित्र संचालक: इससे कम में नहीं हो पाएगा।
……………………………………………….

पाली। आमजन को सरकारी कार्यालयों के चक्कर से निजात दिलाने की मंशा से गांव-शहरों में सरकार ने बड़ी तादाद में ई-मित्र खोले हैं। ई-मित्र केंद्रों पर काम तो हो रहे हैं, लेकिन व्यक्ति की मजबूरी देखकर मनमाने दामों पर। सही मायने में ई-मित्र अब लूट के केंद्र बन चुके हैं।
सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। किसी भी ई-मित्र पर सरकार की ओर से तय रेट लिस्ट नहीं लगी है। राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने पाली शहर के आधा दर्जन ई-मित्र केंद्रों की पड़ताल की। इनमें से किसी भी जगह रेट लिस्ट नहीं थी। सरकारी रेट से कई गुना पैसा वसूला जा रहा था। पत्रिका संवाददाता आम व्यक्ति बनकर 6 ई-मित्रों पर पहुंचा, सभी जगह मनमाना रवैया नजर आया।

सरकार की ये रेट

सभी सरकारी सेवाओं के आवेदन के 50 रुपए प्रति सेवा लागू हैं। इसमें मूल निवास, जाति, अल्पसंख्यक, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का वार्षिक सत्यापन, पालनहार योजना, किराएदार, घरेलू नौकर सत्यापन, बेरोजगारी भत्ते, रोजगार पंजीकरण, विश्वविद्यालयों व कॉलेज में प्रवेश आदि सेवाओं के लिए आवेदन।
2000 रुपए तक की फीस के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 10 रुपए और 2000 रुपए से अधिक राशि पर प्रति 1000 रुपए पर 2 रुपए की ज्यादा।

प्रमाण पत्रों का प्रिंट आउट 20 रुपए प्रति पृष्ठ लेते हैं मूल निवास, जाति एवं अल्पसंख्यक, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का प्रिंट, राशनकार्ड सहित अन्य प्रमाण पत्र।
सादे कागज पर प्रिंट 10 रुपए प्रति पृष्ठ लेते हैं। इसमें जमाबंदी की नकल, सीमाज्ञान एवं गीरदावरी की प्रति भी शामिल है।

ये हैं नि:शुल्क सेवाएं

बिजली, पानी, टेलीफोन बिलों का भुगतान एवं जन आधार कार्ड नामाकंन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन, दिव्यांगजन पंजीयन।
समस्त वा​णि​ज्यिक सेवाओं के लिए 100 रुपए प्रति आवेदन

पीवीसी कार्ड पर प्रिंट आउट 30 रुपए प्रति प्रिंट

नोट: इस रेट में सभी तरह के टेक्स भी शामिल है।

Hindi News / Pali / ई-मित्र बने लूट के केंद्र… सरकारी रेट दरकिनार, मजबूरी देख वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो