scriptरोडवेज बस स्टैण्ड पर नहीं मिलता टिकट, बसों के आवागमन की जानकारी देने वाले भी नहीं | roadways | Patrika News
पाली

रोडवेज बस स्टैण्ड पर नहीं मिलता टिकट, बसों के आवागमन की जानकारी देने वाले भी नहीं

पाली के रोडवेज बस स्टैण्ड पर टिकट खिड़की खुली, लेकिन कार्मिक नहीं, टिकट खिड़की की जालियों में झांकने के बाद आस-पास खड़े लोगों से पूछते है, बस कब आएगी।

पालीJan 06, 2025 / 08:50 pm

Rajeev

पाली के रोडवेज बस स्टैण्ड पर टिकट विंडो में खुद सील लगाता कंडक्टर।

टिकट देने के लिए अंदर कोई नहीं है क्या…, जयपुर की बस कितनी देर में आएगी…, टिकट बुकिंग करने वाले कहां गए… ये सवाल पाली के रोडवेज बस स्टैण्ड पर आने वाले यात्री वहां खड़े यात्रियों आदि से पूछ रहे हैं। वहां बनी टिकट विंडो तो खुली है, लेकिन जवाब व टिकट देने वाला कोई नहीं है। ऐसे ही प्रश्न सुबह 10:7 से 10:52 बजे तक पत्रिका के संवाददाता से भी यात्रियों ने पूछे। जब वह खिड़की के पास खड़ा रहा। इसके बाद वहां एक युवक आया और बोला, यहां टिकट नहीं मिलता है…बस में बैठने पर टिकट कंडक्टर दे देगा… बसों के बारे में पूछना है तो कैंटिन पर पर पूछ लो… यहां बताने वाला कोई नहीं आएगा…। इस बीच में करीब बीस से पच्चीस यात्री टिकट खिड़की पर आए और निराश लौटे। वहां पर आरक्षण भी नहीं हो रहा है।

संबंधित खबरें

बसों की एंट्री तक नहीं

रोडवेज बस स्टैण्ड पर बस आते ही कंडक्टर टिकट विंडो में आकर बस नम्बर और उसमें सवार यात्रियों की जानकारी देते थे। वहां से उनको बस में बुकिंग व टिकट कटने की सूचना दी जाती। उनके प्रपत्र पर सील लगाई जाती। इसके बाद वे रवाना होते। अब बस के आने पर कंडक्टर दौड़कर आते हैं और कक्ष में जाकर स्वयं सील लगाते हैं। वहां रखे रजिस्टर में एंट्री नहीं हो रही है।

यात्री बोले, हो रहे है परेशान

जयपुर जाने के लिए बस स्टैण्ड पर पहुंचे ज्ञानचंद बोले टिकट खिड़की पर तीन बार टिकट लेने आ चुका हूं, यहां कार्मिक ही नहीं है। अब एक व्यक्ति ने कहा है बस में टिकट मिलेगा। जैतारण जाने वाले रतनलाल बोले टिकट खिड़की पर कार्मिक होने की कम से कम सूचना तो लगानी चाहिए। जिससे यात्री परेशान नहीं हो। यात्री ममता नाहर वॉल्वो बस की जानकारी के लिए पहुंची। कार्मिक नहीं होने पर निराश होकर वापस लौटी।

इनका कहना है

रोडवेज में निजी स्तर पर 38 बस आरपी पाली डिपो में लगाए हुए थे। ये आरपी तय राजस्व के आधार पर कार्य करते हैं। जो अभी नहीं आ रहे है। अभी केवल 8-9 बस आरपी आने से स्टॉफ को बसों में कंडक्टर का कार्य करने लगाया है। इससे खिड़की पर कम्प्यूटर से टिकट नहीं मिल रहे। हमने एक कार्मिक बाहर मशीन से टिकट देने के लिए लगाया हुआ है।
मोहनलाल, मुख्य प्रबंधक, पाली रोडवेज डिपो

Hindi News / Pali / रोडवेज बस स्टैण्ड पर नहीं मिलता टिकट, बसों के आवागमन की जानकारी देने वाले भी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो