scriptIMD Alert: राजस्थान के इन 3 संभागों के लिए आया ‘ट्रिपल अलर्ट’, मेघगर्जन और बिजली की गड़गड़हाट के साथ होगी बारिश | IMD Triple Alert For 3 Divisions Of Rajasthan Heavy Rain Dense Fog With Thunder And Lightning | Patrika News
पाली

IMD Alert: राजस्थान के इन 3 संभागों के लिए आया ‘ट्रिपल अलर्ट’, मेघगर्जन और बिजली की गड़गड़हाट के साथ होगी बारिश

Pali Weather News: पहाड़ों पर हो रहे हिमपात का असर यहां भी दिखने लगा है। शीतलहर ने एक बार फिर से ठिठुरन का एहसास करा दिया। कोहरा ऐसा की 25-30 फीट की दूरी पर भी दृश्यता कम रही।

पालीJan 07, 2025 / 11:43 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने ट्रिपल अलर्ट जारी करते हुए राजस्थान के 3 संभागों में मेघगर्जन और बिजली की गड़गड़हाट के साथ बारिश की संभावना जताई है। IMD की माने तो 10 से 12 जनवरी तक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। उसके प्रभाव से बीकानेर, जयपुर और भतरपुर संभाग में मेघ गर्जन और बिजली की गड़गड़हाट के साथ मावठ की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ में मंगलवार को शीत दिन दर्ज होने का यलो अलर्ट जारी किया है। पाली, जालोर व सिरोही के लिए मौसम केन्द्र की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
यह भी पढ़ें

Holiday: राजस्थान के इन 23 जिलों में बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, जानें कौन-कौनसे जिलों में कितने दिन की रहेगी छुट्टियां

6 से 8 डिग्री तक रह सकता है तापमान

मौसम विभाग के अनुसार पाली, जालोर व सिरोही में मंगलवार व बुधवार को तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसके बाद 9 जनवरी को पाली का तापमान बढ़कर 10 से 12 डिग्री तक पहुंच सकता है। जबकि जालोर में 4-6 डिग्री तक हो सकता है। सिरोही में न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather: राजस्थान में अब पड़ेगी कंपकंपाती ठंड, इन जिलों में होगी बारिश! प्रशासन ने कर दी स्कूलों की छुट्टी

पहाड़ों पर हो रहे हिमपात का असर यहां भी दिखने लगा है। शीतलहर ने एक बार फिर से ठिठुरन का एहसास करा दिया। सोमवार की सुबह का आगाज घने कोहरे के साथ हुआ। कोहरा ऐसा की 25-30 फीट की दूरी पर भी दृश्यता कम रही। करीब साढ़े दस बजे बाद सूरज निकलने के बाद कोहरा छंटा। दोपहर बाद सूर्यदेव चमके लेकिन राहत न मिल सकी। दिन में भी सर्दी से बचाव के लिए अलाव या रूम हीटर का सहारा लेना पड़ा।

Hindi News / Pali / IMD Alert: राजस्थान के इन 3 संभागों के लिए आया ‘ट्रिपल अलर्ट’, मेघगर्जन और बिजली की गड़गड़हाट के साथ होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो