जानकारी के अनुसार टैगोर नगर निवासी पूर्व एएसआई कुन्नाराम पुत्र पुसाराम चौहान जो रविवार दोपहर को अपनी स्कूटी से पुलिस लाइन जा रहे थे। उन्होंने हेलमेट भी पहन रखा था। ओवरब्रिज के ऊपर से गुजरने के दौरान अचानक तेज धार वाला पतंग का मांझा उनके हेलमेट के खुले कांच में फंस गया। जिससे उनकी नाक कट गई। लहूलुहान हालत में लोगों ने उन्हें बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर घायल कुन्नाराम के परिजन व परिचित अस्पताल पहुंचे।
एक दिन पहले कपड़ा व्यापारी पतंग के मांझे से हुए थे घायल
शनिवार को शिवाजी नगर निवासी कपड़ा व्यापारी मुकेश जैन पुत्र मिश्रीलाल जो अपनी बाइक से ओवरब्रिज से जा रहे थे। अचानक पतंग के मांझे से उसके गले और अंगुली में कट लग गया। उपचार के लिए उसे बांगड़ अस्पताल लाया। उसके भी सात टांके लगाए थे।