scriptहर घर में अक्टूबर में छाएंगी खुशियां | Happiness will in every house | Patrika News
पाली

हर घर में अक्टूबर में छाएंगी खुशियां

प्रशासन शहरों के संग अभियान में देंगे पट्टे

पालीJul 26, 2021 / 08:12 pm

Rajeev

हर घर में अक्टूबर में छाएंगी खुशियां

हर घर में अक्टूबर में छाएंगी खुशियां

पाली. प्रशासन शहरों के संग अभियान 2 अक्टूबर से शुरू होगा। इसमें निकाय क्षेत्रों में पट्टों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए नगरीय निकायों को शहरी क्षेत्र का सर्वे कराने को कहा गया है। एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में जोनल प्लान बनाकर काम किया जाएगा। निकाय स्तर पर एम्पॉवर कमेटी गठित करके योजना से स्थानीय स्तर पर ही प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
अभियान में विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यक मानवीय संसाधन संविदा पर लिए जा सकेंगे। अभियान के कार्य ऑनलाईन होने के कारण नगरीय निकाय के एप में पट्टे को भी जोड़ा जाएगा। ऑनलाइन कार्य को व्यवस्थित करने के लिए ई-मित्र की तर्ज पर नगर-मित्र का उपयोग किया जाएगा। नगर मित्र के लिए दक्ष व्यक्ति अपना पंजीयन 30 जुलाई तक करवा सकते हैं।
……………………………..
अभियान के तहत होंगे यह कार्य

-अपंजीकृत पट्टे अथवा आवटंन पत्र
-विक्रय विलेख का पुनर्वेध कर पंजीकरण करने

-कृषि भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनियों के भीतर गैर आवासीय गतिविधियों का नियमितीकरण
-इब्ल्यूएस अथवा एलआइजी के 60 वर्गमीटर से कम क्षेत्रफल के भूखण्डों व आवासों का आवंटन बहाल करने
-गाडियां लुहारों, विमुक्त घुमून्तु एवं अद्र्ध घुमन्तु जातियों को आवास के लिए 100 वर्गगज के भूखण्ड नि:शुल्क आवंटन करने
-विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने

-स्वच्छता अभियान के लिए जन जागरूकता एवं विकास कार्य
-शहर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए व्यक्तिगत शौचालय के लिए घरेलू इकाई व सामुदायिक शौचालय स्थल का चिह्निकरण व स्वीकृति जारी करना
-सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना एवं कनेक्शन करना।
-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों का गठन

-कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चयनीकरण, आवेदन प्राप्त करना, स्व रोजगार के लिए ऋण दिलवाने के लिए आवेदन प्राप्त करना, स्वीकृति जारी करना।
-प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पात्र स्ट्रीट वेण्डर्स को चिह्नित कर लेटर ऑफ रिकमण्डेसन एण्ड सर्टिफिकेट ऑफ वेण्डिंग प्रमाण जारी किए करना।
-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों को सस्ते मकान उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करना
-मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों को सस्ते मकान उपलब्ध करवाने के लिए आय प्रमाण-पत्र जारी करना
-हाउसिंग फॉर ऑल मिशन के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग श्रेणी के भूखण्डवारी से लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए अनुदान अथवा ऋण से जुड़ा ब्याज अनुदान योजना के लिए आवेदन प्राप्त करना, स्वीकृति जारी करना
-बेघर व्यक्तियो अथवा परिवारों की पहचान कर आवास अथवा आश्रय स्थल के लिए प्रस्ताव तैयार करना
-सड़क मार्गाधिकार एवं भवन रेखा निर्धारण करना
-पार्कों एवं अन्य सुविधा क्षेत्रों का सीमांकन करना

-पार्किंग स्थलों का चिह्निकरण करना
-श्मशानए कब्रिस्तान अथवा ग्रेवीयार्ड के लिए भूमि का चिह्निकरण व आरक्षित करने का कार्य

-राजकीय विद्यालय, राजकीय चिकित्सालय, आंगनबाड़ी, विद्युत निगम, जलदाय विभाग, बैंकए पोस्ट ऑफिस, पटवार घर, इन्दिरा रसोई एवं अन्य सरकारी व अद्र्ध सरकारी कार्यालयों के लिए भूमि का चिह्निकरण
-स्वच्छ भारत मिशन में सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल के लिए उपयुक्त सरकारी भूमि का आवंटन करना

Hindi News / Pali / हर घर में अक्टूबर में छाएंगी खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो