अभियान के तहत होंगे यह कार्य -अपंजीकृत पट्टे अथवा आवटंन पत्र
-विक्रय विलेख का पुनर्वेध कर पंजीकरण करने -कृषि भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनियों के भीतर गैर आवासीय गतिविधियों का नियमितीकरण
-इब्ल्यूएस अथवा एलआइजी के 60 वर्गमीटर से कम क्षेत्रफल के भूखण्डों व आवासों का आवंटन बहाल करने
-विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने -स्वच्छता अभियान के लिए जन जागरूकता एवं विकास कार्य
-शहर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए व्यक्तिगत शौचालय के लिए घरेलू इकाई व सामुदायिक शौचालय स्थल का चिह्निकरण व स्वीकृति जारी करना
-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों का गठन -कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चयनीकरण, आवेदन प्राप्त करना, स्व रोजगार के लिए ऋण दिलवाने के लिए आवेदन प्राप्त करना, स्वीकृति जारी करना।
-प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पात्र स्ट्रीट वेण्डर्स को चिह्नित कर लेटर ऑफ रिकमण्डेसन एण्ड सर्टिफिकेट ऑफ वेण्डिंग प्रमाण जारी किए करना।
-मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों को सस्ते मकान उपलब्ध करवाने के लिए आय प्रमाण-पत्र जारी करना
-बेघर व्यक्तियो अथवा परिवारों की पहचान कर आवास अथवा आश्रय स्थल के लिए प्रस्ताव तैयार करना
-पार्कों एवं अन्य सुविधा क्षेत्रों का सीमांकन करना -पार्किंग स्थलों का चिह्निकरण करना
-श्मशानए कब्रिस्तान अथवा ग्रेवीयार्ड के लिए भूमि का चिह्निकरण व आरक्षित करने का कार्य -राजकीय विद्यालय, राजकीय चिकित्सालय, आंगनबाड़ी, विद्युत निगम, जलदाय विभाग, बैंकए पोस्ट ऑफिस, पटवार घर, इन्दिरा रसोई एवं अन्य सरकारी व अद्र्ध सरकारी कार्यालयों के लिए भूमि का चिह्निकरण
-स्वच्छ भारत मिशन में सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल के लिए उपयुक्त सरकारी भूमि का आवंटन करना