वैकल्पिक व्यवस्था करवाएंगे
स्कूलों में कक्ष कम होने व सुविधा कम होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए संस्था प्रधान से प्रस्ताव मांगकर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों को दो पारी में संचालित करने की निदेशालय से स्वीकृति भी मांगी जा सकती है। प्रवीण जांगिड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, पाली
पाली के इन स्कूलों में होंगे ये विषय
गुड़ा भोपा स्कूल- हिन्दी लिट्रेचर, भूगोल, राजनीति विज्ञान बाला स्कूल – हिन्दी लिट्रेचर, इतिहास, राजनीति विज्ञान लालपुरा स्कूल -भूगोल, हिन्दी लिट्रेचर, राजनीति विज्ञान सालारमाला स्कूल – हिन्दी लिट्रेचर, इतिहास व राजनीति विज्ञान पाचूंडा कलां की स्कूल – हिन्दी लिट्रेचर, इतिहास व राजनीति विज्ञान जोगड़ावास विद्यालय – हिन्दी लिट्रेचर, राजनीति विज्ञान व भूगोल
अरटिया स्कूल – इतिहास, भूगोल व राजनीति विज्ञान नया बाडि़या स्कूल – हिन्दी लिट्रेचर, भूगोल व इतिहास पिचावा स्कूल- हिन्दी लिट्रेचर, भूगोल व राजनीति विज्ञान राजपुरा स्कूल – हिन्दी लिट्रेचर, भूगोल व राजनीति विज्ञान
चामुण्डेरीराणावतान स्कूल नम्बर दो – हिन्दी लिट्रेचर, इतिहास, राजनीति विज्ञान खीमेल बालिका स्कूल – हिन्दी लिट्रेचर, इतिहास, राजनीति विज्ञान कोठार के बालिका स्कूल- इतिहास, भूगोल व राजनीति विज्ञान सेसली के बालिका विद्यालय- हिन्दी लिट्रेचर, भूगोल व इतिहास
देओरिया बालिका स्कूल -हिन्दी लिट्रेचर, भूगोल व इतिहास केकिंदड़ा के धानेरिया तहसील जैतारण बस स्टैण्ड के पास जीजीएसएसएस स्कूल में हिन्दी लिट्रेचर, भूगोल व राजनीति विज्ञान कुड़की बालिका विद्यालय – हिन्दी लिट्रेचर, भूगोल व इतिहास
गुड़ा एंदला जीजीयूपीएस स्कूल- हिन्दी लिट्रेचर, भूगोल व होम साइंस सर्वोदय नगर पाली के बालिका स्कूल – हिन्दी लिट्रेचर, इतिहास व राजनीति विज्ञान धीनावास के बालिका स्कूल – हिन्दी लिट्रेचर, भूगोल व राजनीति विज्ञान
अरनापुरा जवाई बांध के जवाई बांध बालिका स्कूल- हिन्दी लिट्रेचर, भूगोल व राजनीति विज्ञान दुजाना बालिका स्कूल – इतिहास, भूगोल व अंग्रेजी लिट्रेचर
प्रदेश में जिलेवार इतने स्कूलों में विषय स्वीकृत
अजमेर में 28, अलवर में 31, बांसवाड़ा में 9, बारां में 6, बाड़मेर में 126, भरतपुर में 21, भीलवाड़ा में 32, बीकानेर में 28, बूंदी में 13, चित्तौड़गढ़ में 6, चूरू में 20, दौसा में 17, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में 8, गंगानगर में 8, हनुमानगढ़ में 11, जयपुर में 22, जैसलमेर में 33, प्रतापगढ़ में 6, राजसमंद में 20, सवाई माधोपुर में 8, सीकर में 14, सिरोही में 4, टोंक में 8, जालोर में 23, झालावाड़ में 3, झुंझुनूं में 11, जोधपुर में 32, करौली में 14, कोटा में 7, नागौर में 42, उदयपुर में 17 स्कूल।