scriptविवाहिता का अपहरण कर बलात्कार, बेहोशी के इंजेक्शन लगाए, पीड़िता के आंखों की रोशनी गई, आरोपी गिरफ्तार | Accused of kidnapping and raping married woman arrested in Pali | Patrika News
पाली

विवाहिता का अपहरण कर बलात्कार, बेहोशी के इंजेक्शन लगाए, पीड़िता के आंखों की रोशनी गई, आरोपी गिरफ्तार

– पाली जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाड़ा गांव की घटना- देहरादून से आरोपी गिरफ्तार, मेडिकल दुकान संचालक है आरोपी

पालीJul 05, 2021 / 09:17 pm

Suresh Hemnani

विवाहिता का अपहरण कर बलात्कार, बेहोशी के इंजेक्शन लगाए, पीड़िता के आंखों की रोशनी गई, आरोपी गिरफ्तार

विवाहिता का अपहरण कर बलात्कार, बेहोशी के इंजेक्शन लगाए, पीड़िता के आंखों की रोशनी गई, आरोपी गिरफ्तार

पाली/जैतारण। पाली जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के बलाड़ा गांव में करीब पन्द्रह दिन पूर्व मेडिकल स्टोर संचालक ने एक विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ देहारादून में कई दिनों तक बलात्कार किया, इस दौरान विवाहिता को बेहोशी के हाइडोज इंजेक्शन लगाए, इससे विवाहिता के आंखों की रोशनी चली गई। पुलिस ने आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।
दुकान पर दवा लेने आई तो बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर अपहरण
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि बलुन्दा निवासी बद्रीदास वैष्णव (36) पुत्र शिवदास वैष्णव बलाड़ा गांव में मेडिकल की दुकान चलाता है, साथ ही चिकित्सा की प्राइवेट प्रेक्टिस भी करता है। गत 18 जून को एक विवाहिता सुबह करीब 11 बजे बस स्टैण्ड पर सब्जी लेने गई। वापस आते समय उसके सिरदर्द व बुखार की स्थिति महसूस होने पर बद्रीदास वैष्णव की मेडिकल दुकान पर दवा लेने गई तो आरोपी बद्रीदास ने विवाहिता के बेहोशी का हाइडोज इन्जेक्शन लगा दिया। इससे वह बेहोश हो गई, आरोपी अपनी कार से उसका अपहरण कर विवाहिता को देहरादून ले गया। वहां किराए के कमरा लेकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया और रोजाना बेहोशी के इंजेक्शन लगाता रहा।
इधर, पुलिस ने विवाहिता की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ जैतारण सुरेश कुमार व आनंदपुर कालू थानाधिकारी शारदा विश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। आरोपी की मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर पुलिस उन तक पहुंच गई। आरोपी बद्रीदास को गिरफ्तार कर विवाहिता को दस्तयाब किया। विवाहिता के बेहोशी के इंजेक्शन व नशे की गोलियां देने से उसकी आंखों की रोशनी चली गई, अब उसे नहीं दिख रहा है। उसका मेडिकल करवाया गया है।
पीडि़ता के दो वर्ष की पुत्री, आरोपी भी विवाहित
पीडि़ता पिछले करीब दो वर्षो से पीहर मे निवास कर रही है। उसके दो वर्ष की पुत्री है, जो अपनी मां के साथ मे बलाड़ा में रहती है। इधर आरोपित बद्रीदास भी शादीशुदा है। उसका ससुराल धाकड़ी (सोजत) में है। उसकी पत्नी लम्बे समय से पीहर में ही रह रही है। उसके दो बच्चे है, दोनों बच्चे अपनी मां के साथ धाकड़ी में रहते है। बद्रीदास व उसकी पत्नी के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है।

Hindi News / Pali / विवाहिता का अपहरण कर बलात्कार, बेहोशी के इंजेक्शन लगाए, पीड़िता के आंखों की रोशनी गई, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो