scriptसुसाइट नोट से खुलासा : लॉकडाउन में ऑटो टैक्सी नहीं चली, काम ठप, कर्ज में डूबा, फंदा लगाकर दी जान | A young man committed suicide by hanging in Pali city | Patrika News
पाली

सुसाइट नोट से खुलासा : लॉकडाउन में ऑटो टैक्सी नहीं चली, काम ठप, कर्ज में डूबा, फंदा लगाकर दी जान

– पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के नया गांव स्थित पठान कॉलोनी में एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर फंदा लगाकर की आत्महत्या

पालीJul 05, 2021 / 08:41 pm

Suresh Hemnani

सुसाइट नोट से खुलासा : लॉकडाउन में ऑटो टैक्सी नहीं चली, काम ठप, कर्ज में डूबा, फंदा लगाकर दी जान

सुसाइट नोट से खुलासा : लॉकडाउन में ऑटो टैक्सी नहीं चली, काम ठप, कर्ज में डूबा, फंदा लगाकर दी जान

पाली। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के नया गांव पठान कॉलोनी में एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रांसपोर्ट नगर थाने के उप निरीक्षक टीकमाराम ने बताया कि नया गांव पठान कॉलोनी निवासी अशफाक (30) पुत्र अब्बास खान ने रविवार देर रात को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। सोमवार सुबह आठ बजे तक भी वह नहीं उठा तो परिजनों ने उसके कमरे में देखा तो वह पंखें से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला।
जिसमें मृतक ने लिखा हुआ था कि लॉकडाउन में टैक्सी बंद रही। ऐसे में कर्जा लेना पड़ा। टैक्सी अच्छी नहीं चल रही। ऐसे में कर्जा चुकता नहीं हो रहा है। वह परेशान होकर दुनिया को अलविदा कह रहा है। उसकी पत्नी भी पिछले कई माह से मायके में ही रह रही थी, इससे भी वह तनाव में था।

Hindi News / Pali / सुसाइट नोट से खुलासा : लॉकडाउन में ऑटो टैक्सी नहीं चली, काम ठप, कर्ज में डूबा, फंदा लगाकर दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो