scriptईरान में फिसली इमरान खान की जुबान, पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने मचाया हंगामा | opposition attack on Pakistan PM Imran's statement in Iran | Patrika News
पाकिस्तान

ईरान में फिसली इमरान खान की जुबान, पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने मचाया हंगामा

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमरान खान ने मानी थी आतंकियों को समर्थन देने की बात
इमरान खान ने कहा कि ईरान पर हमले के लिए पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल हुआ
पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने लगाए इमरान खान पर गंभीर आरोप

Apr 24, 2019 / 10:53 pm

Siddharth Priyadarshi

Imran Khan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने बड़बोले पन के चलते एक बार फिर बड़ी मुश्किल में पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान के तेहरान में दिए गए एक बयान पर पाकिस्तान में सियासी माहौल गर्म हो गया है। विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पाक पीएम इमरान खान ने ईरान में कहा था कि ईरान के खिलाफ हमले करने के लिए आतंकवादियों ने अतीत में पाकिस्तानी क्षेत्र का दुरुपयोग किया था। इस बयान को लेकर मंगलवार को नेशनल असेंबली में विपक्ष ने उन पर तीखे हमले किए।

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: वीडियो फुटेज से खुल रहे हैं चौंकाने वाले राज, आम लोगों की तरह बर्ताव करते दिखे आतंकी

ये क्या बोल गए इमरान

हालांकि पाकिस्तान के पीएम ने ईरान में जो भी बोला, सच बोला, लेकिन उनके इस बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया। नेशनल असेम्बली में मानवाधिकार मंत्री डॉ शिरीन मजारी ने प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को संदर्भ से बाहर ले जाया जा रहा है। सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए इमरान खान ने एक बोल्ड स्टेटमेंट देते हुए कहा था, “मुझे पता है कि ईरान पाकिस्तान से संचालित समूहों द्वारा आतंकवाद से पीड़ित है। लेकिन अब हमें एक दूसरे पर भरोसा करने की आवश्यकता है। दोनों देश अपनी जमीन से अब किसी भी आतंकवादी गतिविधि की अनुमति नहीं देंगे। हमें उम्मीद है कि इससे हमारे बीच विश्वास कायम होगा।”

पाकिस्तानी मीडिया का दावा: यह चुनाव मोदी के लिए नहीं है आसान !

पाकिस्तान में हमलावर हुआ विपक्ष

हंगामा तब शुरू हुआ जब पीएमएल-एन के खुर्रम दस्तगीर खान ने ईरान के खिलाफ पाकिस्तान की धरती के इस्तेमाल को लेकर प्रधानमंत्री के कथित बयान की ओर सदन का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि अब तक के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने विदेशी धरती पर ऐसी कोई बात कबूल नहीं की है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष पहले ही इस्लामाबाद के लिए वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के निष्कर्षों पर कार्रवाई का मन बना चुका है।ऊपर से पीएम का यह बयान देश की छवि को और धूमिल करेगा। पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने कहा कि एक पीएम का ऐसा बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने सदन को याद दिलाया कि कि इमरान खान ने पहले सुझाव दिया था कि भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से चुनाव जीतना कश्मीर समझौते के लिए अहम और मददगार होगा। पीएमएल-एन नेता ने आरोप लगाया, “प्रधानमंत्री इमरान खान ने कूटनीतिक भूलों को जन्म दिया है। उन्होंने अपने बयानों के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा को चोट पहुंचाई है।”

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Pakistan / ईरान में फिसली इमरान खान की जुबान, पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने मचाया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो