पेशावर के इस आयकर अधिकारी के अपहरण के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि आयकर विभाग में सहायक आयुक्त रियाज खान और उनके तीन रिश्तेदारों का बुधवार रात उनके घर से अपहरण कर लिया गया। अभी इस बात की कोई सूचना नहीं कि रियाज खान किस तरह और किन परिस्थितियों में मारे गए। खबरों में कहा गया है कि रियाज दक्षिण वजीरिस्तान में सीमा से लगे टांक जिले के मियानी गांव में अपने घर के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कुछ मीडिया सूत्रों ने इस बात का दावा किया है कि वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये आए थे।
पाकिस्तान में सियासत गरमाई, इमरान खान ने बिलावल भुट्टो को ‘साहिबा’ कहकर संबोधित किया
पूर्व राष्ट्रपति जरदारी तक पहुंची आंचइस मामले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का नाम उछलने से पाकिस्तान में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रियाज खान ने पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ चल रहे मामलों की जांच की थी। फिलहाल पुलिस ने अभी इस बारे में कुछ और जानकारी देने से इंकार दिया है लेकिन यह तय है कि अगर जल्द ही रियाज खान के हत्यारों का पता नहीं चला तो पाकिस्तान में अशांति का एक और दौर वापस आ सकता है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..