पीपुल्स पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को मंगलवार सुबह जवाबदेही अदालत में पेश किया गया। अदालत के बाहर पीपीपी समर्थकों का भारी हुजूम इकठ्ठा है। पाक मीडिया की खबरों में कहा गया है कि पीपीपी कार्यकर्ताओं को अदालत के पास स्थित पारा चौक से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अदालत के पास स्थित फैजाबाद और अन्य प्रवेश बिंदुओं पर दंगा नियंत्रण बल तैनात किया गया है। आपको बता दें कि सोमवार को एनएबी ने फर्जी बैंक खातों के मामले में जरदारी को इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया था। जरदारी के पास अब सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने का विकल्प है। यह मामला जरदारी और उनकी बहन के निजी कंपनियों के साथ कथित रूप से फर्जी बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये के लेनदेन से संबंधित है।
उधर एनएबी को लिखे एक पत्र में पूर्व राष्ट्रपति ने अनुरोध किया कि वह विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसको देखते हुए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो रावलपिंडी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के लिए दो मेडिकल अटेंडेंट्स देने के प्रावधान को मंजूरी दे दी। एनएबी सूत्रों के अनुसार जरदारी के दो परिचारकों मे से एक नेहाल चंद रावलपिंडी से पूर्व राष्ट्रपति के पास रहने के लिए रवाना हुए। जबकि एक अन्य परिचर के आज पहुंचने की उम्मीद है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..