Armaan Malik Accident: दो पत्नियों वाले फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक का एक्सीडेंट हो गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। उनकी गाड़ी का बुरा हाल हो गया। फैंस अरमान मलिक का हालचाल जानना चाहते हैं। जिस समय गाड़ी हादसे का शिकार हुई उस समय अरमान मलिक गाड़ी में मौजूद थे वह मनाली से एक गाने की शूटिंग खत्म कर घर लौट रहे थे। जैसे ही अरमान मलिक के एक्सीडेंट की खबर आई किसी को यकीन नहीं हुआ।
अरमान मलिक का हुआ एक्सीडेंट (YouTuber Armaan Malik Accident)
अरमान मलिक सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित चेहरा हैं। वह अपनी दोनों पत्नियों की वजह से भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां उस समय और वायरल हुए जब वह बिग ‘बॉस ओटीटी 3’ में कंटेस्टेंट बनकर गए थे। इस दौरान पूरे परिवार की बातें और अरमान मलिक का दोनों पत्निय़ों के लिए एक जैसा प्यार देख हर कोई दंग रह गया था। अब अरमान मलिक के एक्सीडेंट के बाद फैंस उनकी सेहत जानना चाहते थे। बता दें, अरमान मलिक ठीक है, पर उनकी गाड़ी का टायर पहाड़ियों में फट गया। जिस वजह से गाड़ी डिसबैलेंस हो गई। शुक्र है कि गाड़ी खाई में नहीं गिरी। ये खबर खुद अरमान ने अपने फैंस के साथ शेयर की है। इसमें गाड़ी की हालत और फटा हुआ टायर देखा जा सकता है।
अरमान मलिक के साथ थी दूसरी पत्नी कृतिका (Armaan Malik Instagram)
अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस वीडियो में अरमान ने पूरे एक्सीडेंट के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “आज से एक हफ्ता पहले मैंने इस गाड़ी की शिकायत की थी और देखो हादसा हो गया। हम लोग परिवार के साथ मनाली से गाने का शूट करके वापस लौट रहे थे और अचानक गाड़ी का चलते-चलते टायर फट गया। हम लोग मौत के मुंह से बाहर आए हैं। मैं गाड़ी में सो रहा था और योगेश गाड़ी चला रहा था। कृतिका हमारे साथ ही हमारे साथ जो हुआ बस भगवान की कृपा है कि हम बच गए।” हादसे का वीडियो देख सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।