scriptKill से भी खतरनाक मूवी लेकर आ रहे हैं शरद केलकर, संजय दत्त ने शेयर किया टीजर | Sanjay Dutt shares glimpse of Marathi film Raanti starring Sharad Kelkar | Patrika News
OTT

Kill से भी खतरनाक मूवी लेकर आ रहे हैं शरद केलकर, संजय दत्त ने शेयर किया टीजर

Film Raanti: संजय दत्त ने शरद केलकर आने वाली मूवी रांटी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।

मुंबईOct 26, 2024 / 11:42 am

Jaiprakash Gupta

Sanjay Dutt shares glimpse of Marathi film Raanti starring Sharad Kelkar
Raanti Teaser: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने शनिवार को शरद केलकर अभिनीत मराठी फिल्म ‘रांटी’ का टीजर शेयर किया। इसे देख आप भी यही कहेंगे कि ये तो ‘दमदार’ होगी।

रांटी का टीजर 

संजय दत्त ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-“#RAANTI का आधिकारिक टीज़र पेश है, दशक की सबसे शक्तिशाली मराठी फिल्म!” 
यह भी पढ़ें

The Sabarmati Report Teaser: भारतीय सिनेमा के इतिहास की एक साहसी कहानी, जल्द दिखेगी पर्दे पर

शरद केलर ने निभाया है लीड रोल

Raanti Teaser
इसके टीजर में पातालपुर की कहानी जहां एक ही नियम है: “मारना या मारा जाना”। इसमें शरद केलकर रांटी का रोल प्ले कर रहे हैं। मूवी के टीजर में बताया गया है कि उनके कैरेक्टर को हथियार उठाने और हिंसक होने के लिए मजबूर किया जाता है।
शरद मराठी में बात करते हुए सुनाई देते हैं, जिसका मतलब है: “हवा शांत है। तूफान नहीं। मैं एक तूफान हूं। मैंने ये अवतार केवल बदला लेने के लिए लिया है।”

यह भी पढ़ें

‘भूल भुलैया 3’ सहित इन फिल्मों के किरदारों से लें भूतिया कॉस्ट्यूम की इंस्पिरेशन, हैलोवीन पार्टी हो जाएगी यादगार

रांटी की रिलीज डेट 

रांटी एक हाई-ऑक्टेन एक्शन मूवी है जिसमें खूब मार-धाड़ और खून-खराबा है। इसे देख लोग कह रहे हैं कि इसके आगे Kill भी फेल है। इस फिल्म का निर्देशन समित कक्कड़ ने किया है और ये 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में संजय नार्वेकर, संतोष जुवेकर और अभिनेत्री शानवी श्रीवास्तव भी हैं। 
यह भी पढ़ें

सलमान खान नहीं इन्हें अपना भाई मानते हैं संजय दत्त, सोशल मीडिया पर की तारीफ, तस्वीरें वायरल

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म

वहीं संजय दत्त की बात करें तो वो बहुत जल्द फिल्म ‘केडी- द डेविल’ में दिखाई देंगे। फिल्म में ध्रुव सरजा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और वी रविचंद्रन भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रेम ने किया है और ये 1970 के दशक के बैंगलोर की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Kill से भी खतरनाक मूवी लेकर आ रहे हैं शरद केलकर, संजय दत्त ने शेयर किया टीजर

ट्रेंडिंग वीडियो