scriptपंचायत सीजन 3 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी, यहां होगी रिलीज | Release date of Panchayat Season 3 confirmed, will be released on amazon prime videos | Patrika News
OTT

पंचायत सीजन 3 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी, यहां होगी रिलीज

OTT की मशहूर वेब सीरीज में से एक ‘पंचायत’ एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। ये एक ऐसी वेब सीरीज है जिसने लोगों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली है।

Jan 26, 2024 / 05:55 pm

Prateek Pandey

panchayat_3_release_date.jpg
लंबे समय से हो रहा इंतजार अब ख़त्म होने वाला है। जी हां, पंचायत 3 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। एक बार फिर सभी कैरेक्टर लोगों के दिलों में राज करने के लिए तैयार हैं। आइये जानते हैं कब रिलीज होगी ‘Panchayat 3’।
रेडी है एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज
अपने पहले दो सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’, ‘पंचायत सीजन 3’ के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। अब फैंस तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता स्टारर ये सीरीज दर्शकों को हंसी और एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज देने को तैयार हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट, ‘पंचायत’ एक शहरी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी बताती है कि कैसे उत्तर प्रदेश के गांव फुलेरा में एक ग्राम पंचायत के सचिव के रूप में कम वेतन वाली स्थिति की में चुनौतियों का सामना करता है। ‘पंचायत सीजन 3’ 2024 की सबसे मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक है जिसमें जितेंद्र अभिषेक त्रिपाठी की एक बार फिर अपनी पसंदीदा भूमिका को दोहरा रहे हैं। अब इसकी ओटीटी संभावित रिलीज डेट सामने आ गई है।

जानिए कब होगी रिलीज
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पंचायत सीजन 3’ 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अफवाह है कि सीरीज का प्रीमियर 12 बजे से 12:30 बजे के बीच होगा। पंचायत सीजन 3 को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / पंचायत सीजन 3 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी, यहां होगी रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो