scriptOTT Release: श्मशान में फिल्म का टीजर देख लोगों के छूटे थे पसीने, अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म | OTT Release Horror movie geethanjali malli vachindi on amazon prime video watch | Patrika News
OTT

OTT Release: श्मशान में फिल्म का टीजर देख लोगों के छूटे थे पसीने, अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म

OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी हॉरर मूवी रिलीज हुई है, जिसका टीजर श्मशान घाट में रिलीज हुआ था। आइए जानते हैं कि यह फिल्म ओटीटी पर कहां देख सकते हैं।

मुंबईMay 25, 2024 / 07:50 pm

Gausiya Bano

ott release geethanjali malli vachindi

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ये हॉरर मूवी

OTT Release: सिनेमाघरों में 11 अप्रैल को रिलीज हुई एक हॉरर फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है। इस फिल्म का टीजर श्मशान घाट में रिलीज हुआ था। जब लोगों ने इसका टीजर देखा तो उनकी रूह कांप उठी थी। कुछ तो डर के मारे वहां से चले गए थे। यह हॉरर फिल्म साउथ की है, जिसका नाम ‘गीतांजली मल्ली वचिंडी’ (Geethanjali Malli Vachindi on OTT) है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ गई है, जिसे आप घर पर बैठकर देख सकते हैं।

किस OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद है यह फिल्म?

फिल्म ‘गीतांजली मल्ली वचिंडी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। हालांकि, अभी यह फिल्म तेलुगू ऑडियो में हैं। अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं तो इंग्लिश में दिए गए कैप्शन के साथ देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

इंटीमेट और बोल्ड सीन्स से भरपूर ये मूवी-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद

‘गीतांजली मल्ली वचिंडी’ की स्टार कास्ट

इस फिल्म में अंजलि लीड रोल में हैं। अंजलि के अलावा फिल्म में श्रीनिवास रेड्डी, सत्यम राजेश, शकालाका शंकर, ब्रह्मजी, रवि शंकर, राहुल माधव और सत्या जैसे कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म साल 2014 में आई ‘गीतांजलि’ का सीक्वल है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Release: श्मशान में फिल्म का टीजर देख लोगों के छूटे थे पसीने, अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो