scriptThe Great Khali Birthday: पत्थर तोड़ने से WWE तक, जानें अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को मात देने वाले खली की दिलचस्‍प कहानी | the great khali birthday know the story of khali who defeated legends like undertaker | Patrika News
अन्य खेल

The Great Khali Birthday: पत्थर तोड़ने से WWE तक, जानें अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को मात देने वाले खली की दिलचस्‍प कहानी

The Great Khali Birthday: ‘द ग्रेट खली’ उर्फ दलीप सिंह राणा आज 27 अगस्त को अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्‍मदिन पर आज हम आपको बताते हैं उनके फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी।

नई दिल्लीAug 27, 2024 / 10:58 am

lokesh verma

The Great Khali Birthday
The Great Khali Birthday: एक साधारण से गांव का लड़का, जो अंग्रेजी में भी कमजोर था, जापान और अमेरिका की पेशेवर कुश्ती की चमचमाती दुनिया का सितारा बन गया था। उस लड़के ने अंडरटेकर जैसे दिग्गज को हराया और वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में हैवीवेट चैंपियन बनने का सपना भी साकार किया। ये कहानी है ‘द ग्रेट खली’ उर्फ जायंट सिंह उर्फ दलीप सिंह राणा की, जो 27 अगस्त को अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं।

पूर्व डीजीपी एमएस भुल्लर ने रखी द ग्रेट खली बनाने की नींव

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गांव धिराइना में 1972 में पैदा हुए उस लड़के के पास तब सब कुछ सामान्य और साधारण था। खास थी तो उसकी कद काठी। ऐसा शरीर जिसको लोग देखते तो हैरत में पड़ जाते। सात फुट एक इंच लंबा वह शरीर जो एक डिसऑर्डर के तौर पर इतना विशाल हुआ और बाद में यही कुदरत का वरदान भी साबित हुआ। सात भाई-बहनों में एक खली ने अपने गरीब परिवार का गुजारा चलाने के लिए शिमला में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की तो कई लोगों की नजर उन पर पड़ी। इनमें एक थे पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी एमएस भुल्लर। यह 1993 का साल था, जिसने 22 साल के दलीप राणा को द ग्रेट खली बनाने की नींव रख दी थी। भुल्लर ने राणा को पंजाब पुलिस में स्पोर्ट्स कोटा से कांस्टेबल की नौकरी दी।

कई तरह के स्पोर्ट्स में आजमाया, लेकिन बात नहीं बनी

मजे की बात यह है कि खली का काया का एडवांटेज लेने के लिए उनको कई तरह के स्पोर्ट्स में आजमाया गया था, लेकिन वह लगभग सभी खेलों में फेल हो गए थे। लंबाई देखते हुए उन्हें बास्केटबॉल खिलाड़ी के तौर पर ढालने की कोशिश हुई, लेकिन नाकाम। शॉर्ट पुट थ्रो में कोशिश की तो कमर दर्द करने लगी। ऐसे में पंजाब पुलिस ने खली को बॉडी बिल्डिंग के लिए तैयार किया। जालंधर के जिम में खली ने अपने शरीर को तराशने का काम शुरू किया। भुल्लर ने खली की बॉडी और ताकत को देखते हुए उन्हें 1996 में यूएस भेज दिया। यहां डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलरों के साथ खली की ट्रेनिंग हुई। फिर उन्होंने यहां से पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।

इसलिए पड़ा द ग्रेट खली नाम

यहीं से उनके नाम की कहानी भी शुरू होती है। डब्ल्यूडब्ल्यूई से पहले खली ने जापान की प्रो रेसलिंग में हिस्सा लिया था। जापान में वह ‘जायंट सिंह’ के नाम से जाने जाते थे, लेकिन जब वह अमेरिका पहुंचे तो उनका नाम ‘द ग्रेट खली’ हो गया। खली का ‘काली मां’ में विश्वास था और विदेशी लोगों ने उन्हें ‘काली’ से ‘खली’ कर दिया। तब से लेकर अब तक वह हमारे जेहन में खली के तौर पर बस चुके हैं।

पत्थर तोड़ने का काम भी किया

2006 में खली डब्ल्यूडब्ल्यूई द्वारा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने पहले भारतीय पहलवान बने थे। शिमला में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से पहले खली पत्थर तोड़ने का काम करते थे। पत्थर तोड़ने से मजबूत हुए ये हाथ जब डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवानों के सिर के ऊपर पड़े तो उनकी हालत पतली हो जाती थी। बतिस्ता जैसे धाकड़ डब्ल्यूडब्यूई स्टार के सिर भी खली के हाथ की ग्रिप से नहीं बच पाए थे। इस तरह से पंजाब पुलिस में 5,000 रुपए मासिक वेतन पाने वाला कॉन्स्टेबल, एक दिन में इतने ही रुपए केवल अपनी डाइट पर खर्च कर देने वाला द ग्रेट खली बन गया था।

अंडरटेकर, जॉन सीना, बतिस्ता और केन जैसे सुपरस्टार्स को दी मात

डब्ल्यूडब्ल्यूई में उन्होंने 2008 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर में उन्होंने अंडरटेकर के अलावा जॉन सीना, बतिस्ता, शॉन माइकल, केन जैसे सुपरस्टार्स को भी मात दी। उन्होंने अपने रेसलिंग करियर के अलावा अभिनय में भी हाथ आजमाए और हॉलीवुड व बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट में काम किया। वह टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुके हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / The Great Khali Birthday: पत्थर तोड़ने से WWE तक, जानें अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को मात देने वाले खली की दिलचस्‍प कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो