scriptPV Sindhu का खेल बढ़ती उम्र और इंजरी से हुआ प्रभावित, क्‍या डेनमार्क ओपन में कर पाएंगी कमाल | pv sindhu's game is affected by increasing age and injury will she be able to do something amazing at Denmark Open | Patrika News
अन्य खेल

PV Sindhu का खेल बढ़ती उम्र और इंजरी से हुआ प्रभावित, क्‍या डेनमार्क ओपन में कर पाएंगी कमाल

PV Sindhu पेरिस ओलंपिक के बाद आर्कटिक ओपन में उतरीं और पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं। अब वह डेनमार्क ओपन में खेलने उतरेंगी।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 08:29 am

lokesh verma

PV Sindhu का खराब दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पेरिस ओलंपिक में खराब प्रदर्शन के बाद पीवी सिंधु पिछले सप्ताह आर्कटिक ओपन में उतरीं थी लेकिन पहले दौर में ही वह बाहर हो गईं। सिंधु अब 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले डेनमार्क ओपन में भाग लेने के लिए तैयारी कर रही हैं। सिंधु पर अब अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है, क्योंकि वह लंबे समय से कोई बड़ा एकल खिताब नहीं जीती हैं। अब सवाल यह है कि आखिर सिंधू के प्रदर्शन में गिरावट की वजह क्या है और क्या वह भविष्य में इससे उबर पाएंगी?

फिटनेस हुई खराब, मूवमेंट धीमी हुई

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 2023 से लेकर अब तक एकल में कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सकी हैं और उनके खेल में भी काफी गिरावट आई है। पूर्व दिग्गजों की मानें तो बढ़ती उम्र और लगातार चोटिल होना सिंधु के खराब प्रदर्शन की वजह है। सिंधु की उम्र 29 साल है और ऐसे में खिलाड़ी की कोर्ट पर मूवमेंट धीमी हो जाती है। वहीं, चोट से उबरकर वापसी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता।

नए कोच श्रीधर के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग

सिंधु ने पेरिस ओलंपिक के बाद ली हुयेन के साथ नाता तोड़ दिया। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही पूर्व भारतीय शटलर अनूप श्रीधर को अपना कोच बनाया। हालांकि श्रीधर के साथ पहला टूर्नामेंट उनके लिए अच्छा नहीं रहा और वह पहले ही दौर में बाहर हो गईं। एक रिपोर्ट के तहत, श्रीधर अभी सिर्फ वैकल्पिक कोच हैं। सिंधु अपने लिए एक बेहतर और अनुभवी कोच की लगातार तलाश कर रही हैं।

सिंधु के बाद कौन, ये बड़ा सवाल

पीवी सिंधु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी हैं लेकिन सवाल यह है कि उनके बाद महिला बैडमिंटन का चमकता सितारा कौन है? 23 वर्षीय मालविका बंसोड़ और आकर्षी कश्यप से काफी उम्मीदें थी लेकिन वे अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकी हैं।

17 वर्षीय अनमोल से काफी उम्मीदें

हरियाणा की 17 वर्षीय अनमोल खरब से भविष्य में काफी उम्मीदें हैं। 16 साल की उम्र में उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप जीती थी। वहीं, 2024 में उन्होंने भारतीय महिला टीम को एशिया चैंपियनशिप जिताने में अहम भूमिका निभाई। हाल ही में उन्होंने पोलैंड में आयोजित दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में लगातार दो खिताब जीते।

पहले मैच में ताइपे की पेइ से भिड़ंत

डेनमार्क ओपन के पहले दौर में सिंधु का सामना चीनी ताइपे की पेइ यू पो से होगी। सिंधु यदि पहले दौर में जीत जाती हैं तो अगले दौर में उनका सामना चीन की हेन यू से होगा। वहीं, अन्य भारतीयों में मालविका बंसोड़ की भिड़ंत वियतनाम की गुयेन थ्यू लिन्ह से, जबकि आकर्षी कश्यप का सामना थाइलैंड की सुपानिदा काटेथोंग से होगा।

Hindi News / Sports / Other Sports / PV Sindhu का खेल बढ़ती उम्र और इंजरी से हुआ प्रभावित, क्‍या डेनमार्क ओपन में कर पाएंगी कमाल

ट्रेंडिंग वीडियो