29 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी हैदराबाद निवासी वेंकट दत्ता साईं से विवाह करेंगी, जो पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं।
पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान रिपोर्ट के मुताबिक, विवाह समारोह 20 दिसंबर से शुरू होंगे। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। शादी की तारीखे इस तरह से तय की गई है ताकि पीवी सिंधु जनवरी में अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर वापसी कर सकें।
गौरतलब है कि पीवी सिंधु ने रविवार को चीन की लुओ यूवू को 21-14, 21-16 से हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता था। पीवी सिंधु 2017 और 2022 में भी सैयद मोदी इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं। इस साल 14 टूर्नामेंट में यह दूसरी बार था जब पीवी सिंधु फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं। इससे पहले उन्हें मलेशिया मास्टर्स में चीन की वांग से हार गई थी। भारतीय शटलर ने पिछली खिताबी जीत जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन जीता था।