scriptविवाह बंधन में बंधने जा रही ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, तय हुई तारीख | double Olympic PV Sindhu set to tie the knot with Hyderabad-based Venkata Datta Sai | Patrika News
अन्य खेल

विवाह बंधन में बंधने जा रही ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, तय हुई तारीख

PV Sindhu: 29 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द विवाह बंधन में बंधने जा रही। उनकी शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 10:36 pm

satyabrat tripathi

PV Sindhu set to tie the knot: सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन का महिला एकल ट्रॉफी जीतकर दो साल से अधिक समय से चले आ रहे खिताब सूखे को समाप्त करने वाली भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो वह जल्द विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं।
29 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी हैदराबाद निवासी वेंकट दत्ता साईं से विवाह करेंगी, जो पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं।
पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

रिपोर्ट के मुताबिक, विवाह समारोह 20 दिसंबर से शुरू होंगे। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। शादी की तारीखे इस तरह से तय की गई है ताकि पीवी सिंधु जनवरी में अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर वापसी कर सकें।
गौरतलब है कि पीवी सिंधु ने रविवार को चीन की लुओ यूवू को 21-14, 21-16 से हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता था।

पीवी सिंधु 2017 और 2022 में भी सैयद मोदी इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं। इस साल 14 टूर्नामेंट में यह दूसरी बार था जब पीवी सिंधु फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं। इससे पहले उन्हें मलेशिया मास्टर्स में चीन की वांग से हार गई थी। भारतीय शटलर ने पिछली खिताबी जीत जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन जीता था।

Hindi News / Sports / Other Sports / विवाह बंधन में बंधने जा रही ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, तय हुई तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो