पहले मैच में भारत-पाक आमने सामने
सुधांशु मित्तल ने बताया कि यह मेगा इवेंट 13 जनवरी 2025 को शुरू होगा और ओपनिंग डे पर पहला मैच इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजित किया जायेगा। खो-खो गेम के प्रति युवाओं की रूचि बढ़ाने के लिए खो-खो फेडरेशन ने डीएवी स्कूलों और बाल भारती स्कूलों की मैनेजमेंट से अनुबंध किया है जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार्यरत इन दोनों प्रतिष्ठित स्कूलों की सभी शाखाओं के बच्चे खो खो वर्ल्ड कप में दर्शक दीर्घा में बैठकर मैचों का मुफ्त में लुत्फ़ उठाएंगे जिससे युवा पीढ़ी की खेलों के प्रति रूचि और जोश बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इस पहल से जहां स्टेडियम दर्शकों से भर जायेंगे वहीं दूसरी ओर बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय मैचों के रोमांच का लाइव शो देखने को मिलेगा । उन्होंने बताया कि मैचों के दौरान स्कूली बच्चों को चाय, बिस्किट, स्नैक्स आदि भी वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि खो-खो के विस्तार के लिए वर्ल्ड कप मैचों को दिल्ली और नोयडा दो स्थानों पर आयोजित करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य खेलों को दर्शकों के नज़दीक लाना है और खेल और इसके ऊर्जावान और भावुक समर्थकों को भावनात्मक तौर पर जोड़ना है ताकि स्टेडियम में ऊर्जा और जनून का संचार किया जा सके और अधिकतम फैन अंतराष्ट्रीय मैचों के रोमांच का आनन्द उठा सकें तथा अपने पसंदीदा खिलाडी को चियर कर सकें।