पहले प्रयास – 86.82 मीटर
दूसरा प्रयास – 83.49 मीटर
तीसरा प्रयास – 87.86 मीटर (बेस्ट थ्रो)
चौथा प्रयास – 82.04 मीटर
पांचवें प्रयास – 83.30 मीटर
छठा प्रयास – 86.46 मीटर
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 87.87 मीटर
नीरज चोपड़ा (भारत)- 87.86 मीटर
जूलियन वेबर (जर्मनी)- 85.97 मीटर
एड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)-82.79 मीटर
जे रोड्रिक डीन (जापान)- 80.37 मीटर
आर्थर फेल्फनर (यूक्रेन)- 79.86 मीटर
टिमोथी हरमन (बेल्जियम)- 76.46 मीटर
वहीं लुसाने डायमंड लीग 2024 में नीरज ने 89.49 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सीजन का बेस्ट थ्रो किया था। बावजूद इसके वे दूसरे नंबर पर रहे थे और खिताब हाथ से निकाल गया था। बता दें कि नीरज 2022 में डायमंड लीग जीत चुके हैं। एंडरसन पीटर्स को डायमंड लीग जीतने के लिए डायमंड ट्रॉफी, 30,000 डॉलर की इनामी पुरस्कार राशि और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। वहीं नीरज को इनाम के तौर पर 12,000 डॉलर मिले हैं।