scriptVIDEO: उद्धव के हेलीकॉप्टर की फिर तलाशी, सुप्रिया सुले बोलीं- सिर्फ विपक्षी नेताओं की जांच क्यों? | Maharashtra election officials searched uddhav Thackeray bag again Supriya Sule reacted | Patrika News
मुंबई

VIDEO: उद्धव के हेलीकॉप्टर की फिर तलाशी, सुप्रिया सुले बोलीं- सिर्फ विपक्षी नेताओं की जांच क्यों?

Uddhav Thackeray : सुप्रिया सुले ने वाशिम में कहा कि सिर्फ विपक्ष के नेताओं का बैग ही क्यों चेक किया जाता है? रोज उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करेंगे, लेकिन सत्ताधारी नेताओं की जांच नहीं की जाती।

मुंबईNov 13, 2024 / 08:48 am

Dinesh Dubey

uddhav Thackeray Maharashtra Election
Maharashtra Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही दिग्गज नेता जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच लातूर में आज शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की फिर से जांच की गई। ठाकरे लातूर के औसा में महाविकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवार के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। जहां उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद चुनाव आयोग के कर्मचारी जांच की। इससे पहले सोमवार को यवतमाल जिले में पूर्व सीएम का बैग हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद चेक किया गया था। तब इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव कर्मियों पर नाखुश नजर आये।
मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उद्धव ठाकरे मंगलवार को लातूर जिले के औसा में रैली करने गए थे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनका बैग चेक किया। इस दौरान ठाकरे ने उनका आईकार्ड देखा। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने चुनाव आयोग के कर्मचारियों से सवाल किया कि अब तक उन्होंने कितने नेताओं का बैग चेक किया है। उन्होंने चुनाव आयोग के कर्मचारियों से कहा कि पीएम मोदी के बैग भी वह जांच करें और वीडियो उन्हें भेजें।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार नीत एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ” सिर्फ विपक्ष के बैग की जांच क्यों होती है? आप रोज उद्धव जी के बैग की जांच करेंगे और जो सत्ता में है उनकी कोई जांच नहीं होगी…बहुत गंदी राजनीति की जा रही है..”
वहीँ, मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता संजय निरुपम ने कहा, “हर नेता के हेलीकॉप्टर और कारों की जांच की जानी चाहिए ताकि काले धन का उपयोग समाप्त हो सके। चुनाव आयोग ने इसे सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून बनाए हैं और सभी को नियमों का पालन करना होगा।
Maharashtra Election: उद्धव ठाकरे बैग की तलाशी लेने पर भड़के, सामने आया वीडियो

महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सत्ता के लिए मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ दलों के गठबंधन ‘महायुति’ और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी’ (एमवीए) के बीच है।

Hindi News / Mumbai / VIDEO: उद्धव के हेलीकॉप्टर की फिर तलाशी, सुप्रिया सुले बोलीं- सिर्फ विपक्षी नेताओं की जांच क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो