scriptमोहम्मद शम्स ने रचा इतिहास, 13 किमी की दूरी तय करने वाले पहले भारतीय पैरा तैराक बने | mohammad shams alam shekh created history became the first Indian para swimmer to cover a distance of 13 km | Patrika News
अन्य खेल

मोहम्मद शम्स ने रचा इतिहास, 13 किमी की दूरी तय करने वाले पहले भारतीय पैरा तैराक बने

पैरा तैराक मोहम्मद शम्स आलम शेख ने पटना में आयोजित नेशनल तक्षशिला ओपन वॉटर तैराकी में 13 किलोमीटर ओपन वॉटर तैराकी स्पर्धा जीती है। इसके साथ ही वह इतनी लंबी दूरी तय करने वाले पहले भारतीय पैरा तैराक बने हैं।

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 08:43 am

lokesh verma

भारत के पैरा तैराक मोहम्मद शम्स आलम शेख ने पटना में आयोजित नेशनल तक्षशिला ओपन वॉटर तैराकी स्पर्धा में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 13 किलोमीटर ओपन वॉटर तैराकी स्पर्धा जीती और इतनी लंबी दूरी तय करने वाले पहले भारतीय पैरा तैराक बने। बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले शम्स ने गंगा नदी पर आयोजित हुई इस स्पर्धा को दो घंटे तीन मिनट और 13 सेकेंड में पूरा किया। यह तैराकी स्पर्धा बिहार स्वीमिंग एसोसिएशन और स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयोजन से कराई गई थी।

लगातार शानदार रहा प्रदर्शन

शम्स ने हाल ही में गोवा में आयोजित पैरा-स्वीमिंग चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने यहां तीन अलग-अलग श्रेणियों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता था। शम्स ने कहा, मैं हालांकि इस रेस को और कम समय में पूरी करना चाहता था, लेकिन इसके बावजूद मैं इस उपलब्धि से खुश हूं।

Hindi News / Sports / Other Sports / मोहम्मद शम्स ने रचा इतिहास, 13 किमी की दूरी तय करने वाले पहले भारतीय पैरा तैराक बने

ट्रेंडिंग वीडियो