पाकिस्तान ने अपनाया कड़ा रूख
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान
क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा रूख अपना रखा है। ऐसी भी खबरें हैं कि अगर पाकिस्तान से टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जाती है तो वह खुद को चैंपियंस ट्रॉफी से अलग कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईसीसी इस मामले में क्या कदम उठा सकता है?
पाकिस्तान को किया जा सकता है बैन
पाकिस्तान अगर चैंपियंस ट्रॉफी से खुद को अलग करता है तो आईसीसी बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान टीम को बैन भी कर सकती है। पाकिस्तान की जगह अन्य किसी टीम को
चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया जा सकता है। हालांकि आईसीसी इससे पहले पाकिस्तान और बीसीसीआई से बातचीत के बाद कोई अन्य विकल्प तलाशने का भरसक प्रयास जरूर करेगा। बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बात नहीं हो सकी है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने उगली आग
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का कहना है कि भारत के नहीं आने पर मेजबान टीम को मैच के अंक दिए जाएं लेकिन हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को अपने सभी मैच यहीं खेलने चाहिए। अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी किसी और देश को मिलती है तो पाकिस्तान को हिस्सा नहीं लेना चाहिए। लोग कहते हैं कि आईसीसी पाकिस्तान को बैन कर देगा। हिम्मत है तो पाकिस्तान को बैन करके देखो, सबकी नींद उड़ जाएगी।