scriptVijaypur By Election 2024 : भाजपा प्रत्याशी ने पोलिंग बूथ पहुंचकर तो कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस कस्टडी में किया मतदान | Vijaypur By Election 2024 BJP candidate reached the polling booth and Congress candidate voted in police custody | Patrika News
श्योपुर

Vijaypur By Election 2024 : भाजपा प्रत्याशी ने पोलिंग बूथ पहुंचकर तो कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस कस्टडी में किया मतदान

Vijaypur By Election 2024 : विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने अपने गांव सुनवई में वोटिंग की, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस कस्टडी में अपने गांव के मतदान केंद्र पर वोट डालना पड़ा। जानें वजह..।

श्योपुरNov 13, 2024 / 10:15 am

Faiz

Vijaypur By Election 2024
Vijaypur By Election 2024 : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो चुका है। यहां सुबह 9 बजे तक 17.86 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने अपने गांव सुनवई में वोट डाला, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस कस्टडी में अपने गांव के मतदान केंद्र पर वोट डालना पड़ा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी को नजर बंद किया गया है।
बता दें कि, श्योपुर पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को नजर बंद कर दिया है। हालांकि, पुलिस की ओर से अबतक इस संबंध में कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है कि आखिर कांग्रेस प्रत्याशी को पुलिस कस्टडी में क्यों रखा गया है। लूत्रों की मानें तो क्षेत्र में बढ़ रहे तनाव को मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया है। वहीं कांग्रेसियों में इससे आक्रोश देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि अगर स्थिति इतनी ही तनावपूर्ण है तो कांग्रेस प्रत्याशी के साथ भाजपा प्रत्याशी को भी नजरबंद किया जाना चाहिए। ये आयोग का दोहरा चरित्र दर्शाता है। वहीं, दूसरी ओर अंधूपुरा पोलिंग बूथ कुछ मतदाताओं द्वारा शिकायत भी की गई है कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/bhopal-news/mp-by-election-2024-if-you-not-get-your-voter-id-on-time-then-vote-by-showing-these-12-documents-19144816" target="_blank" rel="noopener">MP By-Election 2024 : अगर एन वक्त पर नहीं मिल रहा Voter ID तो ये दस्तावेज दिखाकर करें मतदान

रामनिवास रावत के गृह ग्राम में झड़प

भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के गृह गांव सुनवई में सुरक्षा कर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। पोलिंग बूथ पर कुछ युवक घुसकर जबरन वोट डालने का प्रयास करने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान उनकी झड़प युवकों समेत ग्रामीणों से हो गई। इससे गांव में तनाव पैदा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंचे।
यह भी पढ़ें- बुदनी-विजयपुर उपचुनाव मतदान, यहां देखें Live Update

शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान

भाजपा व कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी विजयपुर विधानसभा सीट के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। हालांकि, शुरुआत में पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कमी देखने को मिली, लेकिन 8 बजे के बाद से मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी। विजयपुर सीट के सभी पोलिंग बूथों पर सुबह 9 बजे तक औसत 17.86 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं का फीसद 17.47 रहा, जबकि महिला मतदाताओं का फीसद 18.29 है। बता दें कि, शाम 6 बजे तक मतदाता वोटिंग के लिए अपने मतदान केंद्र पहुंच सकते हैं।

Hindi News / Sheopur / Vijaypur By Election 2024 : भाजपा प्रत्याशी ने पोलिंग बूथ पहुंचकर तो कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस कस्टडी में किया मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो