scriptIND vs AUS: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, न जडेजा, न अश्विन, इन दो डेब्यूटांट को मिली जगह | India vs Australia 1st test: India won the toss chose to bat no jadeja and ashwin Harshit Rana and Nitish Kumar Reddy made debut | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, न जडेजा, न अश्विन, इन दो डेब्यूटांट को मिली जगह

इस मैच में दो युवा हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा और दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 07:45 am

Siddharth Rai

India vs Australia 1st test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुक़ाबला आज से खेला जा रहा है। पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत के लिए दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं।
टीम मैनेजमेंट ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा और दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है। वहीं इस मैच में दो युवा हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। हर्षित को अश्विन और नीतीश को विराट ने डेब्यू कैप सौंपी।

टॉस के वक्त बुमराह ने कहा- हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। अच्छा विकेट लग रहा है। हम अपनी तैयारी को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। हमने यहां 2018 में एक टेस्ट मैच खेला था इसलिए हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। विकेट जल्दी गिरते हैं। नीतीश डेब्यू कर रहे हैं। हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं और वॉशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर हैं।
दोनों टीमें की प्लेइंग 11 –
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, न जडेजा, न अश्विन, इन दो डेब्यूटांट को मिली जगह

ट्रेंडिंग वीडियो