scriptPKL 2024: मुंबा की जीत की हैट्रिक, मेजबान यूपी योद्धाज को 35-33 से हराया | PKL 2024: Mumbai register hat-trick of wins, beat hosts UP Yoddhas 35-33 | Patrika News
अन्य खेल

PKL 2024: मुंबा की जीत की हैट्रिक, मेजबान यूपी योद्धाज को 35-33 से हराया

मुंबा की शानदार जीत के नायक रोहित राघव (8) रहे। रोहित ने दूसरे हाफ में आकर मैच का रुख बदला। इसके अलावा अजीत चव्हाण (8) के साथ-साथ डिफेंस में कप्तान सुनील (4) और परवेश (3) ने चमद दिखाई। यूपी के लिए भरत ने सुपर 10 लगाया लेकिन कोई खिलाड़ी खास नहीं कर सका।

नई दिल्लीNov 11, 2024 / 12:47 pm

Siddharth Rai

U Mumba vs UP Yoddhas, Pro kabaadi league 2024: यू मुंबा ने अंतिम मिनट में चौंकाने वाले आलआउट के साथ नोएडा इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 45वें और नोएडा चरण के पहले मैच में मेजबान यूपी योद्धाज को 35-33 से हरा दिया। आठ मैचों में मुंबा की यह पांचवीं और लगातार तीसरी जीत है। यूपी को आठ मैचों में लगातार चौथी और कुल पांचवीं हार मिली है।
मुंबा की शानदार जीत के नायक रोहित राघव (8) रहे। रोहित ने दूसरे हाफ में आकर मैच का रुख बदला। इसके अलावा अजीत चव्हाण (8) के साथ-साथ डिफेंस में कप्तान सुनील (4) और परवेश (3) ने चमद दिखाई। यूपी के लिए भरत ने सुपर 10 लगाया लेकिन कोई खिलाड़ी खास नहीं कर सका। अपने घर में पहला मैच खेल रही यूपी की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए शुरुआती पांच मिनट में 6-0 की बढ़त लेते हुए यू मुंबा को आलआउट की ओर धकेल दिया। और फिर इसे अंजाम देकर 9-1 की लीड बना ली। आलइन के बाद हालांकि मुंबा ने लगातार चार अंक हासिल करते हुए स्कोर 5-9 कर यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया।
10 मिनट की समाप्ति तक यूपी ने 10-5 की लीड ले रखी थी। इसी बीच डू ओर डाई रेड पर आए जफरदानेश ने दो शिकार करते हुए मेजबान को आलआउट की ओर धकेल दिया। भरत के बोनस लेने के बाद अजीत ने मोहम्मदरेजा काबू का शिकार कर लिया और फिर डिफेंस ने भरत को आउट कर यूपी को आलआउट कर दिया। अब स्कोर 11-12 हो गया था। आलइन के बाद यूपी ने लगातार तीन अंक लेकर फासला 3 का कर दिया। फिर शिवम ने डू ओर डाई रेड पर जफरदानेश को आउट कर स्कोर 16-12 कर दिया। इस बीच रोहित ने दो बोनस लिए और भरत ने एक शिकार किया। फिर सुनील और रोहित ने भरत को सुपर टैकल कर स्कोर हाफटाइम तक स्कोर 16-17 कर दिया।
आलइन के बाद सुमित ने रोहित को लपक मुंबा को आलआउट की ओर धकेल दिया। फिर दो के डिफेस में गगन डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन सुनील द्वारा लपक लिए गए। अब मुंबा को 19-18 की बढ़त मिल चुकी थी। 21-19 के स्कोर पर भरत ने अजीत का शिकार कर मुंबा को एक बार फिर सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। 17वें मिनट में स्कोर 21-21 था और फिर परवेश और सुनील ने शिवम को सुपर टैकल कर मुंबा को दो अंक की बढ़त दिला दी। इसी बीच धनसेकरन सेल्फ आउट हुए और केशव ने परवेश को आउट कर स्कोर 23-23 किया। इसके बाद मुंबा आलआउट नहीं बचा सकी और इस तरह यूपी को 26-23 की बढ़त मिल चुकी थी।
अजीत ने हालांकि अहम मुकाम पर मुंबा को तीन अंक दिलाए। अब फासला 26-28 हो गया था लेकिन तीन मिनट बाकी रहते यूपी ने अपनी बढ़त को चार अंक का कर लिया लेकिन रोहित ने काबू का शिकार कर स्कोर 31-28 कर दिया। फिर पांच के डिफेंस में दो अंक की रेड के साथ फासला 1 अंक का कर दिया। भरत ने हालांकि बोनस के साथ फासला 2 का किया लेकिन यूपी पर आलआउट का खतरा था। यूपी इस खतरे को टाल नहीं सकी और इस तरह मुंबा ने अंतिम मिनट में 34-33 की बढ़त बना ली। फिर मैच की अंतिम रेड पर शिवम को लपक मुंबा ने एक शानदार जीत दर्ज की।

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL 2024: मुंबा की जीत की हैट्रिक, मेजबान यूपी योद्धाज को 35-33 से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो