scriptNeeraj Chopra, Diamond League 2024: फिर चूके नीरज चोपड़ा, डायमंड लीग में फेंका ओलंपिक से भी दूर भाला, फिर भी रहे दूसरे स्थान पर | Neeraj Chopra Lausanne Diamond League 2024: Neeraj Throws Season Best 89.49m, Finishes 2nd | Patrika News
अन्य खेल

Neeraj Chopra, Diamond League 2024: फिर चूके नीरज चोपड़ा, डायमंड लीग में फेंका ओलंपिक से भी दूर भाला, फिर भी रहे दूसरे स्थान पर

पेरिस ओलंपिक के बाद एक बार फिर नीरज चोपड़ा के हाथों निराशा हाथ लगी है और वह लुसाने डायमंड लीग में भी 90 मीटर का मार पार नहीं कर पाये हैं। नीरज ने 89.49 मीटर की दूरी तय की और दूसरे स्थान पर रहे। वहीं ओलंपिक में तीसरे स्थान पर रहे ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने अपने 90.61 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया।

नई दिल्लीAug 23, 2024 / 12:19 pm

Siddharth Rai

Neeraj Chopra in Diamond League 2024: पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग में अपने छठे और अंतिम थ्रो में 89.49 मीटर की दूरी तय करके दूसरे स्थान पर रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने अपने 90.61 मीटर के अंतिम थ्रो के साथ और जर्मनी के जूलियन वेबर ने 88.37 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहला और तीसरा स्थान हासिल किया। यह चोपड़ा का इस सीज़न का सर्वश्रेष्ठ और अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। पेरिस में उन्होंने 89.45 मीटर की दूरी तय की।
चोपड़ा थ्रो के चौथे राउंड के अंत तक चौथे स्थान पर थे, और वह अपने पांचवें थ्रो में 85.58 मीटर की थ्रो के साथ शीर्ष तीन में पहुंच गए और अगले महीने ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग 2024 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। चौथा स्थान यूक्रेन के अर्तुर फेलनर ने हासिल किया, जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 83.38 मीटर था।
इससे पहले पेरिस ओलंपिक में, हालांकि चोपड़ा स्वर्ण नहीं जीत सके, फिर भी उन्होंने भारत के लिए इतिहास रचा, पहलवान सुशील कुमार के बाद ओलंपिक में लगातार पदक जीतने वाले दूसरे पुरुष और कुल मिलाकर तीसरे खिलाड़ी बने, सुशील ने 2008 और 2012 के ओलंपिक खेल कांस्य और रजत पदक जीता। पी.वी. सिंधु लगातार ओलंपिक में पदक जीतने वाली अन्य भारतीय हैं, 2016 में रियो में रजत और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक।
पेरिस में, चोपड़ा ने 89.45 मीटर तक भाला फेंका, जो 87.58 मीटर में स्पष्ट सुधार था जिसने उन्हें टोक्यो में स्वर्ण पदक दिलाया, लेकिन यह मौजूदा विश्व चैंपियन और डायमंड लीग फाइनल विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ, जो उनके अच्छे दोस्त हैं । नदीम ने 92.97 मीटर के विशाल थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।

Hindi News / Sports / Other Sports / Neeraj Chopra, Diamond League 2024: फिर चूके नीरज चोपड़ा, डायमंड लीग में फेंका ओलंपिक से भी दूर भाला, फिर भी रहे दूसरे स्थान पर

ट्रेंडिंग वीडियो