scriptPatrika Opinion: हर स्तर पर रोकनी होगी पानी की बर्बादी | Water wastage has to be checked at every level | Patrika News
ओपिनियन

Patrika Opinion: हर स्तर पर रोकनी होगी पानी की बर्बादी

देश के कई राज्यों में वर्षा से जितना भूजल रिचार्ज हर साल होता है, उससे ज्यादा मात्रा में पानी बाहर निकाला जा रहा है। अन्य प्रदेशों में भी इसका औसत 60 प्रतिशत से ज्यादा आ रहा है।

Nov 11, 2022 / 10:09 pm

Patrika Desk

प्रतीकात्मक चित्र

प्रतीकात्मक चित्र

पानी की बर्बादी देश की बड़ी समस्या है। आमजन में जागरूकता और समझदारी का अभाव तो इसके कारण हैं ही, सरकार के स्तर पर बरती जा रही लापरवाही भी एक बड़ी वजह है। पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए सतही दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाते हैं और उनके क्रियान्वयन के मामले में भी गंभीरता नहीं बरती जाती। यह मुद्दा फिर प्रासंगिक इसलिए हो रहा है कि जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय भूजल बोर्ड की ताजा रिपोर्ट से साबित हो रहा है कि भू-जल का दोहन बहुत तेजी से हो रहा है। पिछले पांच-सात सालों में जमीन में जाने वाले पानी का 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा बाहर निकाला जा रहा है। इसका हिसाब किसी के पास नहीं है कि निकाले जाने वाले भूजल में कितनी मात्रा का सदुपयोग हो रहा है और कितना बर्बाद हो रहा है? स्वाभाविक तौर पर जब इसका हिसाब नहीं है, तो बर्बादी रोकने की दिशा में सरकार के स्तर पर कोई ठोस दिशा-निर्देश भी नहीं हैं और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का तंत्र भी नहीं है।
यह आंकड़ा जरूर है कि देश में मौजूद 7089 मूल्यांकन इकाइयों में से 14 प्रतिशत (1006) इकाइयों में पानी का अत्यधिक दोहन हो रहा है, लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है और इसे कैसे रोका जाना चाहिए, इसके लिए सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है। देश के कई राज्यों में वर्षा से जितना भूजल रिचार्ज हर साल होता है, उससे ज्यादा मात्रा में पानी बाहर निकाला जा रहा है। अन्य प्रदेशों में भी इसका औसत 60 प्रतिशत से ज्यादा आ रहा है।
औद्योगिक इकाइयों में पानी की बहुत ज्यादा खपत होती है। विकास के लिए उद्योगों को बढ़ावा देने और नए-नए निवेश को आमंत्रित करना जरूरी है, उनकी जरूरतें पूरी करना भी सरकार का दायित्व है, लेकिन वहां संतुलन के साथ पानी का उपयोग सुनिश्चित करना भी उसी की जिम्मेदारी है। इसी तरह कृषि क्षेत्र में पानी का जरूरत से ज्यादा उपयोग रोकना भी सरकार की जिम्मेदारी है। अधिक मात्रा में पानी से कृषि व भूमि को होने वाले नुकसान के प्रति आगाह करते हुए किसानों को इजरायल जैसी बूंद-बूंद सिंचाई जैसी पद्धतियों का प्रचलन बढ़ाने केे लिए प्रशिक्षित करना चाहिए। कॉलोनियों के विकास और घर-घर में नलकूप खोदने की प्रवृत्ति पर भी उसे नजर रखनी चाहिए। कुछ दायित्वबोध जनता को भी होना चाहिए, क्योंकि रिपोर्ट का एक पहलू यह भी है कि आम लोग हर रोज लगभग 30 प्रतिशत पानी बर्बाद कर देते हैं। जनता खुद भी आदत बदले और समझे कि पानी के साथ खिलवाड़ जीवन से खिलवाड़ है।

Hindi News / Prime / Opinion / Patrika Opinion: हर स्तर पर रोकनी होगी पानी की बर्बादी

ट्रेंडिंग वीडियो