scriptफिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का पोस्टर रिलीज होते ही योगी के इस संगठन ने उठाया ये बड़ा कदम | zila gorakhpur movie poster release hindu yuva vahini filed complaint | Patrika News
नोएडा

फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का पोस्टर रिलीज होते ही योगी के इस संगठन ने उठाया ये बड़ा कदम

पदाधिकारियों के साथ पहुंचे सदस्य जांच में जुटी पुलिस

नोएडाAug 01, 2018 / 06:34 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का पोस्टर रिलीज होते ही योगी के इस संगठन ने उठाया ये बड़ा कदम

नोएडा।बाॅलिवुड फिल्म जिला गाजियाबाद के बाद अब यूपी के जिला गोरखपुर नाम एक फिल्म निर्माता मूवी बनाने जा रहे है, लेकिन इसका पोस्टर रिलीज करने के बाद से ही वह विवादों के बीच फंस गये है।यहीं वजह है कि भाजपा से लेकर सीएम योगी का संगठन माने जाने वाले हिंदू युवा वाहिनी ने आपत्ति जतार्इ है।इतना ही नहीं इसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने ये बड़ा कदम उठा लिया है।जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-जान खतरे में डालकर स्कूल जाने को मजबूर है छोटे बच्चे

हिंदू युवा वाहिनी ने किया ये काम

फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ के पोस्टर पर हिंदू युवा वाहिनी ने आपत्ति जताते हुए महानगर मीडिया प्रभारी विक्रांत शर्मा ने अपने साथियों के संग मंगलवार को सेक्टर-२४ थाने में शिकायत दी है। इसमें उन्होंने फिल्म के निर्माता समेत दो लोगों के खिलाफ शिकायत दी है।हालांकि पुलिस को इस संबंध में अलग अलग कर्इ जिलों में शिकायत मिल रही है।वहीं हिंदू युवा वाहिनी के नोएडा महानगर मीडिया प्रभारी विक्रांत शर्मा ने आरोप लगाया कि ‘जिला गोरखपुर’ नाम से फिल्म बनाई जा रही है।जिसके निर्माता की ओर से पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में सीएम योगी से मिलता जुलता एक व्यक्ति दिखाया गया है।जिसके दोनों हाथ पीठ से लगे हुए हैं और हाथ में पिस्टल दिखार्इ दे रही है। इससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है। जबकि उनका भगवा रंग मुख्यमंत्री की पहचान है।

यह भी पढ़ें

यूपी सरकार इन दो जिलों में रोज गिराएगी अरबों की लागत से बनीं दस इमारतें, सामने आर्इ यह वजह

छवि धूमिल करने का किया प्रयास

वहीं शिकायत करने पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस फिल्म के पोस्ट में साधु छवि के व्यक्तित्व के हाथ में पिस्टल दिखाकर फिल्म निर्माता ने उनकी छवि धूमिल की है।जो बहुत ही गलत है।इसका संगठन विरोध करता है।इतना ही नहीं यह अपराध है।इसलिए संगठन के पदाधिकारियों ने फिल्म निर्माता व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शिकायत दी गर्इ है।वहीं इस मामले को लेकर मंगलवार को एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा से संगठन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और उसके बाद सेक्टर-24 कोतवाली में शिकायत दी।

Hindi News / Noida / फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का पोस्टर रिलीज होते ही योगी के इस संगठन ने उठाया ये बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो