किसानों ने समाधान न होने तक डीएनडी से हटने की दी चेतावनी
दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, टप्पल, मथुरा समेत अन्य जिलों के हजारों किसान शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली में पीएम से मिलकर उनके सामने अपनी समस्याआें रखने के निकल पड़े थे। इसकी जानकारी लगने पर नोएडा में दिल्ली सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसके साथ ही डीएनडी बाॅर्डर पर भारी संख्या में तैनात पुलिस ने सील कर दिया। इस दौरान हजारों की संख्या में किसानों के डीएनडी पहुंचने से लंबा जाम लग गया। पुलिस के काफी समझाने पर भी किसान नहीं माने। तो दिल्ली पुलिस के जवान सात किसान नेताआें को अपने साथ लेकर पीएम से मिलाने पहुंचे।लेकिन यहां सीधे पीएम से न मिल पाने की वजह से किसानों ने ज्ञापन देने से साफ इनकार कर दिया।जिसके बाद डीएम रात करीब एक बजे डीएनडी पर मौजूद हजारों किसानों को समझाने पहुंचे।लेकिन बिना किसी समाधान के किसानों ने धरना खत्म करने से साफ इनकार कर दिया।
समाधान न होने तक डीएनडी पर ही धरना देने पर अड़े किसान
वहीं किसान नेता मनवीर तेवतियां ने बताया कि डीएम बीएन सिंह आैर एसएसपी ने मुलाकात की।लेकिन हमें आश्वासन नहीं समाधान चाहिए।इसलिए जब तक हमारा समाधान नहीं किया जाएगा।किसानों का डीएनडी पर ही धरना जारी रहेगा।वहीं पुलिस आैर प्रशासनिक अधिकारी किसानों को समझाने के प्रयास में जुटे है।