मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट(UP aaj ka mausam)
मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड अभी गई नहीं है। कुछ दिनों में एक बार फिर मौसम बदलेगा। प्रदेश के पश्चिमी इलाके में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, पूर्वी
यूपी में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि, बारिश के बाद प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान प्रदेश के दोनों इलाकों में तेज सतही हवा (गति 20-30 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।
इन जिलों में होगी बारिश (Rain Prediction)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा,
मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, हाथरस, आगरा और फिरोजाबाद में बारिश होने की संभावना है।
पिछली बार फेल हुआ था पूर्वानुमान
13 से 15 जनवरी तक मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया था। मगर बारिश नहीं हुई। इस पर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम का पूर्वानुमान समग्र रूप से लगाया जाता है। अगर यूपी के 22 जिलों में बारिश का अनुमान है और दो से तीन जिलों में बारिश नहीं होती है तो इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।