Noida News:
नोएडा में प्रतिमाह 12 से 15 हजार लोगों को इस समय कुत्ते काट रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में यह आंकड़ा बढ़ रहा है। प्रतिमाह करीब 15 हजार लोग जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवा रहे हैं। कुत्ता काटने वाले लोगों को तीन श्रेणी में बांटा गया है। पहली श्रेणी में वह लोग हैं। जिन्हें कुत्ता चाट लेता है। दूसरी श्रेणी में वह लोग हैं। जिनके त्वचा पर खरोच आ जाती है। तथा तीसरी श्रेणी में उन्हें रखा गया है। जिन्हें कुत्ता काटने से गंभीर घाव होता है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े
वर्ष 2024 में 31 दिसंबर तक 145137 लोगों को कुत्तों ने काटा है। इनमे 31943 लोग ऐसे हैं। जिन्हें कुत्ते ने चाट लिया है। वह डर के मारे एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाएं हैं। जनवरी से अप्रैल 2024 तक 10576 ऐसे लोग हैं। जिन्हें खरोंच आयी है। तथा 11707 लोगों को कुत्ते के काटने से गंभीर घाव हुए हैं।वहीं, मई से दिसंबर तक श्रेणी दो में 71,238 और श्रेणी तीन में 22,823 रखे गए हैं। पब्लिक हेल्थ ऑफिसर बोले- अस्पताल कुछ ऐसे भी लोग आते जिन्हें इंजेक्शन की कोई जरूरत नहीं होती
जन स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तमाम ऐसे लोग हैं। जिन्हें सिर्फ कुत्ता छू लेता है। या फिर चैट लेता है। उन्हें इंजेक्शन लगाने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन फिर भी वह लोग अस्पताल आते हैं। डर के मारे एंटी रेबीज के टीके लगवाते हैं।