यह भी पढ़ें-
कारगिल में फंसे 27 मजदूर हवाई यात्रा कर सकुशल घर पहुंचे, बिजनौर पहुंचने पर जोरदार स्वागत दरअसल, मुरादाबाद की डॉ. रामस्वरूप कॉलोनी के रहने वाले सुमन शर्मा बिजली विभाग से रिटायर हुए थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। कोरोना की दूसरी लहर में परिवार संक्रमित हो गया। अप्रैल माह में सबसे पहले बड़ा बेटा 44 वर्षीय हितेश कोराेना संक्रमित हो गया। इसके बाद परिवार के अन्य लोग भी संक्रमित हो गए। कोरोना के चलते 6 मई को सुमन शर्मा चल बसे और दो दिन बाद 8 मई को पत्नी अरुणा का भी निधन हो गया। उधर, दोनों बेटे हितेश और अंकित कोरोना संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे। माता-पिता की मौत के बाद बेटे-बेटियों पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया। इसी बीच संक्रमण अधिक फैलने के कारण अंकित के पैर काटने पड़ गए तो दो माह से मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती हितेश के फेफड़े खराब हो गए, जिसके बाद उसे नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
सोनू सूद की मदद से हितेश हैदराबाद में भर्ती अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे भाई हितेश शर्मा की बड़ी बहन रेखा और छोटी बहन रेनू को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करें। कोई सहारा न मिलता देख रेनू ने 11 जुलाई को फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर स्थित की जानकारी देते हुए मदद मांगी। ट्वीट पढ़ने के बाद 12 जुलाई को सोनू सूद ने मदद का भरोसा दिया और 15 जुलाई को एयर लिफ्ट कर हितेश को हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने हितेश का इलाज शुरू कर दिया है। हितेश के रिश्तेदार आशुतोष शंखधार ने बताया कि अभिनेता सोनू सूद की मदद से हितेश हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती है। अब उसके फेफड़े ट्रांसप्लांट किए जाएंगे।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ बता दें कि हितेश शर्मा एक दवा कंपनी में सेल्स हेड के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, उनका छोटा भाई अंकित गुड़गांव की एक एमएनसी कंपनी में क्षेत्रिय प्रबंधक है। बताया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन लगने के बाद परिवार के साथ मुरादाबाद आया था और इसी दौरान अप्रैल में हितेश कोरोना संक्रमित हो गया। इसके बाद माता-पिता और भाई अंकित भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। मई के पहले हफ्ते में माता-पिता का कोरोना से निधन हो गया। दोनों भाइयों के अस्पताल में भर्ती होने के चलते माता-पिता का अंतिम संस्कार भी रिश्तेदारों ने किया। दोनों भाई माता-पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर सके। अंकित ने जहां अपने पैर गंवा दिए हैं, वहीं अब हितेश कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरा इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है।