यह भी पढ़ें: CAA के खिलाफ जारी प्रदर्शन के समर्थन में उतरी भीम आर्मी , दिल्ली में रैली का किया ऐलान
नोएडा के खुदरा बाजारों में सोमवार को आलू 40 रुपये किलो बिका। भंगेल मंडी में अधिकतम थोक कीमत 21 रुपये किलो रही। जबकि पिछले वर्ष दिसंबर में इस आलू की कीमत मात्र 6-10 रुपये प्रति किलो थी। आलू के दाम में अचानक आई तेजी की वजह आलू कारोबारियों ने पंजाब से नए आलू की आवक में कमी और पिछले दिनों भारी बारिश और ओलावृष्टि से आलू की फसल की खुदाई प्रभावित होने का बताया जा रहा है।
इसलिए प्याज की कीमत में आई तेजी
गौरतलब है कि मंडी में प्याज की आवक 817.4 टन है, जोकि पिछले काराबारी सत्र के मुकाबले करीब 120 टन कम है। इस बीच सरकार की ओर से विदेशों से मंगाए जा रहे प्याज की पहली खेप अगले सप्ताह यानी दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में देश में पहुंचने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, ज्यादातर प्याज कारोबारियों का मानना है कि जब तक घरेलू प्याज की आवक रोजाना खपत के मुकाबले नहीं बढ़ेगी, तब तक कीमतों में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। उनकी माने तो अगले वर्ष यानी जनवरी के आखिर तक स्थानीय प्याज की आवक जब जोर पकड़ेगी,तभी प्याज की कीमतों में गिरावट आ पाएगी।
यह भी पढ़ें: ऑफिसर बनकर ऑनलाइन ठगी करने वालों को पुलिस ने बड़ी चालाकी से किया गिरफ्तार
हालांकि, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्याज की कीमतों पर सरकार की नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि देश में प्याज की आवक बढ़ने से कीमतों में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है। गौरतलब है कि दिल्ली की आजादपुर मंडी में शुक्रवार को प्याज का थोक भाव 72.50 रुपए प्रति किलो था, जबकि एक दिन पहले थोक भाव 75 रुपए प्रति किलो था।