नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए तैयार की गई इस को तैयार करने वाली नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया प्लास्टिक और कबाड़ से बनी ये कलाकृतियां दिल्ली से नोएडा जाने वाले रास्ते में रखी जाएंगी और जो लोग दिल्ली से नोएडा की तरफ जाएंगे उनको ये कलाकृतियां दिखाई देंगी। दिल्ली से नोएडा की तरफ आने वाली सड़क के दोनों तरफ और नोएडा बॉर्डर के पास यह आकृति लगाई जाएंगी।
बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर के पास भी इन आकृतियों से रास्ते को सजाया जाएगा। इसके साथ ही सड़क के किनारे पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे जहां पर लोगों के बैठने के लिए पार्क भी बनेंगे। इस पूरी योजना को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने योजना तैयार कर ली है।
नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बताया कि इतना ही नही इसके साथ नोएडा में वेस्ट टू वंडर पार्क भी बनाया जाएगा और इसको बनाए जाने की भी तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस वेस्ट टू वंडर पार्क को बनाए जाने के लिए फिलहाल जगह फाइनल की जा रही है. आगे आने वाले कुछ समय में इस पार्क के लेकर जगह का चुनाव कर दिया जाएगा और इसके साथ ही पार्क के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
यह भी देखें: महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का हुआ आयोजन गौरतलब है कि इस पूरी योजना के तहत एक बात साफ है कि इस तरह से वेस्ट मेटिरियल और वेस्ट टू वंडर पार्क के चलते फेंक दी जाने वाली सभी चीजों को उपयोग करके शहर को एक नया चेहरा दिया जाएगा। इसी के साथ वेस्ट का उपयोग करने के लिए ये नोएडा प्राधिकरण का ये बेहद शानदार तरीका है जिसे अब अपनाया जा रहा है।